About Me

header ads

BJP Slams on Congress: गुजरात दंगों पर SIT रिपोर्ट में तीस्ता सीतलवाड़ के सोनिया गांधी से लिंक आए सामने, बीजेपी ने बोला हमला

<p style="text-align: justify;"><strong>Driving force:</strong> भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि गुजरात सरकार (Gujrat Government) को अस्थिर करने और राज्य में 2002 के दंगों (Riots) के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/J4XnDUz" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) को फंसाने की साजिश के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का हाथ था. बीजेपी का यह आरोप गुजरात पुलिस (Gujrat Police) के विशेष जांच दल (SIT) द्वारा अहमदाबाद की एक अदालत के समक्ष एक हलफनामे में दावा किए जाने के बाद आया है. एसआईटी जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा थीं, जिसके पीछे सोनिया गांधी का हाथ था.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि एसआईटी के हलफनामे के अनुसार अहमद पटेल इस मामले में प्रमुख साजिशकर्ता थे, लेकिन साजिशों के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हाथ था. पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, &ldquo;आज हलफनामे में हकीकत सामने आई है कि एक साजिश थी लेकिन इन साजिशों को अंजाम देने वाले कौन थे? यह राज्यसभा के पूर्व सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व मुख्य राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल थे.&rdquo;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहमद पटेल के कहने पर रची गई थी साजिश</strong><br />इसके पहले शुक्रवार को अहमदाबाद सिटी सिविल सेशन कोर्ट में अपने हलफनामे में तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका को चुनौती देते हुए एसआईटी ने अपने गवाहों के बयानों का हवाला दिया. एसआईटी ने कहा साजिश थी और अहमद पटेल के कहने पर ये साजिश रची गई थी. आपको बता दें कि ये आएसआईटी की टीम गुजरात दंगों के बाद रची गई आपराधिक साजिश और जालसाजी के लिए आर बी श्रीकुमार, तत्कालीन एडीजीपी, सशस्त्र इकाई के साथ सीतलवाड़ की जांच के लिए गठित की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संबित पात्रा का सोनिया गांधी पर हमला</strong><br />2002 में हुए गुजरात दंगों (Gujrat Riots) को लेकर विशेष जांच दल (SIT) की जांच में पता चला है कि कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Late Ahamad Patel) ने तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalwad) को 30 लाख रुपये दिए थे. इस संबंध में खबर के बाद शनिवार को बीजेपी (BJP) भी एक्शन मोड में आ गई. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'सोनिया गांधी ने तीस्ता सीतलवाड़ से प्रसन्न होकर उन्हें पद्म श्री दिया था.' उन्होंने आगे कहा, 'एसआईटी की जाच में सब सच सामने आ गया है और गुजरात की छवि को धूमिल करने की लगातार कोशिश की जा रही थी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XTdpnF4 Politics: </strong></a><strong><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/CxOYcKV" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> का विधानसभा में बड़ा बयान</strong><strong>, </strong><strong>कहा - </strong><strong>'</strong><strong>ये शिवेसना और बीजेपी की सरकार है</strong><strong>'</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XTdpnF4 Politics: </strong><strong>महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे गुट </strong><strong>Vs </strong><strong>ठाकरे गुट</strong><strong>, </strong><strong>व्हिप के उल्लंघन को लेकर किस पर गिरेगी गाज</strong><strong>?</strong></a></p>

from india https://ift.tt/ZsGA3lb
via

Post a Comment

0 Comments