About Me

header ads

Typhoid और सरवाइकल कैंसर का इलाज होगा आसान, NTAGI ने वैक्सीन के लिए की ये सिफारिश

<div id=":7ib" class="Ar Au Ao"> <div id=":7i7" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;"><strong>Vaccination For Cervical Cancer And Typhoid:</strong> टीकाकरण (Vaccination) पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने मंगलवार को टाइफाइड (Typhoid) और सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के टीकों की सिफारिश कर दी है. सूत्रों ने बताया कि एनटीएजीआई (NTAGI) ने आंकड़ों की समीक्षा करते हुए इन टीकों की सिफारिश की है.</p> <p style="text-align: justify;">टाइफाइड के टीके के डेटा पर विस्तृत चर्चा के बाद ही टीके की सिफारिश की गई है. विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के स्वदेशी रूप से विकसित सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत के पहला टीके क्वाड्रिक वेलेंट ह्यूमन पेपिलोमावायरस की सिफारिश की है. विशेषज्ञ समिति ने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिक वेलेंट ह्यूमन पेपिलोमावायरस (क्यूएचपीवी) वैक्सीन 9 से 26 साल तक की उम्र के पुरुषों और महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका है क्यूएचपीवी</strong><br />सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जल्द ही वैक्सीन को बाजार में उतारा जाएगा. क्यूएचपीवी सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी टीका होगा. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में इसकी जल्द उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को पत्र लिखा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कितनी महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर से होती है मृत्यु</strong><br />आंकड़ों के मुताबिक भारत (India) में हर साल 1,22,844 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का पता चलता है और 67,477 महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो जाती है. सीरम इंस्टीट्यूट की क्यूएचपीवी (qhpv) वैक्सीन महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करती है. इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Journal Of Medical Research) के अनुसार टाइफाइड (Typhoid) या आंतों का बुखार मुख्य रूप से साल्मोनेला एंटेरिका सेरोवर टाइफी के कारण होता है और कुछ हद तक एस पैराटाइफी ए द्वारा भी होता है. इन जीवों के लिए मनुष्य ही एकमात्र जीवाश्म है.&nbsp;</p> </div> </div> <p><strong><a title="Udaipur Murder Case: सीएम अशोक गहलोत abp न्यूज़ से बोले- घटना की जितनी निंदा की जाए कम, दोनों आरोपी पकड़े गए" href="https://ift.tt/SHQdIX9" target="">Udaipur Murder Case: सीएम अशोक गहलोत abp न्यूज़ से बोले- घटना की जितनी निंदा की जाए कम, दोनों आरोपी पकड़े गए</a></strong></p> <p><strong><a title="Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या क्या आतंकी घटना है? जांच के लिए NIA टीम रवाना" href="https://ift.tt/3jOWpgZ" target="">Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या क्या आतंकी घटना है? जांच के लिए NIA टीम रवाना</a></strong></p>

from india https://ift.tt/MLhITa4
via

Post a Comment

0 Comments