<p style="text-align: justify;"><strong>Shiv Sena Rebel MLAs:</strong> महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी हलचल के बीच विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल (Narhari Zirwal) उन 16 विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं, जिसे शिवसेना (Shiv Sena) ने अयोग्य ठहराने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को शिवसेना के बागी विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें सोमवार तक जवाब देने के लिए समय दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, विधायकों को फिजकल मौजूदगी के लिए भी कहा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय में कानूनी राय लेने के लिए बुलाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बागियों के वापस लौटने के दरवाजे बंद हो चुके हैं उन्हें पार्टी में वापस लेना है या नहीं इसका फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे. 16 विधायकों पर कार्रवाई होगी. सभी कानूनी प्रक्रियाओं को आज पूरा कर लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिंदे गुट के 16 विधायकों पर कार्रवाई की मांग</strong><br />बता दें कि शिवसेना ने बुधवार को शिंदे गुट के 12 विधायकों के निलंबन की मांग उपाध्यक्ष से की थी. इसके ठीक बाद एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप किसे धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपकी चालबाजियों को जानते हैं और कानून को भी समझते हैं. संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार, व्हिप विधायी कार्यों के लिए लागू होता है न कि किसी बैठक के लिए.’’</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद आज शिवसेना ने एक और पत्र भेजकर चार और विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 विधायकों के नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">एकनाथ शिंदे, भरत गोगावले, संदीपान भुमरे, अब्दुल सत्तार,संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, बालाजी किणीकर, तानाजी सावंत, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, लता सोनवाणे, चीमानराव पाटिल, रमेश बोरनारे, संजय रायमुलकार और बालाजी कल्याणकर</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="शरद पवार और उद्धव ठाकरे की लंबी बैठक, एकनाथ शिंदे ने ली कानूनी सलाह | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/DovTpW3" target="">शरद पवार और उद्धव ठाकरे की लंबी बैठक, <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/XgKskQJ" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> ने ली कानूनी सलाह | 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Political Crisis: 'शरद पवार-सोनिया गांधी साथ, हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा', CM उद्धव ठाकरे की बागियों को खरी-खरी" href="https://ift.tt/UnP3Zkl" target="">Maharashtra Political Crisis: 'शरद पवार-सोनिया गांधी साथ, हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा', CM उद्धव ठाकरे की बागियों को खरी-खरी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/9ro8bFH
via
0 Comments