<p><strong>Asaduddin Owaisi on Bypolls Results 2022:</strong> उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है. ये दोनों ही सीटें पहले समाजवादी पार्टी के पास थीं. पहली सीट आजमगढ़ जिसे अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को हराकर जीती थी और दूसरी सीट थी रामपुर की इस सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान सांसद थे. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने परचम लहरा दिया है. बीजेपी की इस जीत के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अब समाजवादी पार्टी में वो काबिलियत और कुव्वत नहीं रह गई है जो बीजेपी को हरा सकें.</p> <p>इतना ही नहीं इस चुनाव परिणाम के बाद एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने देश के मुसलमानों समाजवादी पार्टी जैसी किसी पार्टी को देने से बेहतर है कि वो अपनी खुद की सियासी पहचान बनाएं. आपको बता दें कि रामपुर में घनश्याम लोधी तो आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जीत हासिल की है. </p> <p><strong>मसलमानों को बनानी होगी अपनी सियासी पहचान</strong><br />एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में दोनों लोकसभा सीटों के उपचुनावों के परिणामों के बाद निराशा जाहिर करते हुए कहा, "रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी में अब भारतीय जनता पार्टी को हराने की न तो काबिलियत है और न ही कुव्वत बची है. ऐसे में मुसलमानों को चाहिए कि वो अपनी सियासी पहचान बनाएं या फिर सपा जैसी निकम्मी पार्टियों पर अपना कीमती वोट जाया ना करें."</p> <p><strong>आजमगढ़ में लहराया भगवा</strong><br />आजमगढ़ लोकसभा सीट पर इस उपचुनाव में आखिर भगवा लहरा ही गया. यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. तीनों ही पार्टियों के नेताओं को 2.5 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं. आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेशा लाल यादव उर्फ निरहुआ को 2,99,968 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 2,90,835 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,57,572 वोट प्राप्त हुए हैं. इस तरह से त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से बीजेपी को आसानी से यहां जीत हासिल हो गई.</p> <p><strong>रामपुर लोकसभा सीट पर खिला कमल</strong><br />आजम खान के इलाके की सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया. रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हरा दिया गया है. घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42,048 वोट से मात दी है. इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. घनश्याम सिंह लोधी ने कहा, 'मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है.'</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><br /><a href="https://ift.tt/1DXBxQV Politics:'</strong><strong>मैं देख रहा हूं महाराष्ट्र में बंदरों का नाच हो रहा है</strong><strong>', </strong><strong>महाराष्ट्र सियासी संकट पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान</strong></a></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/JZ50sBf Chief: भारत सरकार ने IPS दिनकर गुप्ता को NIA का DG नियुक्त किया, पंजाब के पूर्व DGP हैं गुप्ता</a></strong></p>
from india https://ift.tt/XvitoIZ
via
0 Comments