<div id=":39w" class="Ar Au Ao"> <div id=":ze" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;"><strong>Unemployment Rate In India:</strong> देश में बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83 प्रतिशत हो गई, जबकि मार्च में यह 7.60 प्रतिशत रही थी. सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर निगरानी रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Centre For Monitoring Indian Economy-CMIE) ने अप्रैल के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 9.22 प्रतिशत हो गई जबकि मार्च में यह 8.28 प्रतिशत पर थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल महीने में घटी है बेरोजगारी दर</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके उलट ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) अप्रैल में घटकर 7.18 प्रतिशत पर आ गई. मार्च में यह 7.29 प्रतिशत रही थी. सीएमआईई के मुताबिक, हरियाणा में सबसे ज्यादा 34.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज की गई है. उसके बाद राजस्थान 28.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ दूसरे स्थान पर है. बिहार 21.1 प्रतिशत के साथ तीसरे और जम्मू-कश्मीर 15.6 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रम भागीदारी और रोजगार दर में देखी गई है बढ़ोतरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अप्रैल में श्रम भागीदारी दर और रोजगार दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इसे एक अच्छी प्रगति बताया. व्यास ने कहा कि अप्रैल, 2022 में रोजगार दर 37.05 प्रतिशत पर पहुंच गई जो एक महीने पहले 36.46 प्रतिशत पर थी.</p> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi in Germany: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को किया संबोधित, कहा - अब समय नहीं गंवाएगा भारत, कांग्रेस पर साधा निशाना" href="https://ift.tt/defZhzt" target="">PM Modi in Germany: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को किया संबोधित, कहा - अब समय नहीं गंवाएगा भारत, कांग्रेस पर साधा निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi Europe Visit: जर्मनी में पीएम मोदी बोले- रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही" href="https://ift.tt/psYIEj0" target="">PM Modi Europe Visit: जर्मनी में पीएम मोदी बोले- रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही</a></strong></p>
from india https://ift.tt/nMr73xj
via
0 Comments