About Me

header ads

Tamil Nadu: तमिलनाडु में बीजेपी नेता की हत्या, 3 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

<p style="text-align: justify;"><strong>Tamil Nadu BJP Leader Murder:</strong> तमिलनाडु में भाजपा (BJP) के सेंट्रल चेन्नई एससी/एसटी विंग के अध्यक्ष बालचंद्र (Balachandra) की चिंताद्रिपेट में तीन अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. बालचंद्र (30) चेन्नई (Chennai) के सिंधात्रिपेट के रहने वाले थे. वह भाजपा में एससी-एसटी विंग के मध्य चेन्नई के जिला अध्यक्ष थे. चूंकि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी, इसलिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) प्रदान किया गया था.&nbsp;</p> <p>आज रात बालचंद्र अपने पीएसओ बालकृष्णन के साथ समिनायकन स्ट्रीट गए थे और वहां अपने कुछ दोस्तों से बात कर रहे थे. इसी दौरान पीएसओ बालकृष्णन पास की एक चाय की दुकान पर चाय पीने चले गए. ठीक उसी समय तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और चाकू मारकर&nbsp;बेरहमी से उनकी हत्या कर दी.&nbsp;</p> <p><strong>कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल</strong></p> <p>इसके बाद आरोपी अपने वाहन पर सवार हो गए और बालकृष्णन के वापस आने से पहले मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं भाजपा के पदाधिकारी की मौत ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 18 मई को भी चेन्नई (Chennai) में दो दिल दहला देने वाली हत्याएं हुईं और दोनों सीसीटीवी में कैद हो गईं. वहीं विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने भी कानून और व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए दावा किया कि चेन्नई 'हत्या शहर' (Murder City) में बदल गया है, क्योंकि पिछले 20 दिनों के भीतर 18 हत्याएं हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 3 घंटों के भीतर दूसरा हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 3 लोग जख्मी" href="https://ift.tt/IWFjG47" target="">Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 3 घंटों के भीतर दूसरा हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 3 लोग जख्मी</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Andhra Pradesh: ट्रांसपोर्ट मंत्री के घर में आगजनी और तोड़फोड़, नए जिले के नाम को लेकर भड़की हिंसा" href="https://ift.tt/jwKy3cr" target="">Andhra Pradesh: ट्रांसपोर्ट मंत्री के घर में आगजनी और तोड़फोड़, नए जिले के नाम को लेकर भड़की हिंसा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/2zisgFT
via

Post a Comment

0 Comments