About Me

header ads

Sidhu Moosewala Killed: एक दिन पहले सुरक्षा क्यों हटाई? मूसेवाला की हत्या पर दिल्ली BJP ने उठाया सवाल 

<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moosewala Killed Latest Update:</strong> रविवार को दिनदहाड़े सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस पर दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के जनरल सेक्रेटरी कुलजीत चहल (Kuljeet Chahal) ने कहा कि एक दिन पहले मूसेवाला की सुरक्षा क्यों हटाई गयी? &nbsp;दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कुलजीत चहल ने कहा कि चाहे वो पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर पर हमला हो, इसके बाद 5 मई को एक खालिस्तानी आतंकवादी पकड़ा जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि आज दर्दनाक तरीके से ओपन फायरिंग करते हुए 20 से अधिक गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी गयी. क्या पंजाब वापस उन्ही दिनों वापस जा रहा ? कुलजीत चहल ने सवाल उठाया कि एक दिन पहले क्यों सिक्योरिटी हटाई जाती है? क्यों न इसके लिए अरविंद केजरीवाल और भगवत मान पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="Sidhu Moosewala Killed: मूसेवाला की हत्या पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने AAP को घेरा, केजरीवाल और भगवंत मान को बताया जिम्मेदार" href="https://ift.tt/oDx1Cpj" target="">Sidhu Moosewala Killed: मूसेवाला की हत्या पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने AAP को घेरा, केजरीवाल और&nbsp;</a><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/3Br0FZ6" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="Sidhu Moosewala Killed: मूसेवाला की हत्या पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने AAP को घेरा, केजरीवाल और भगवंत मान को बताया जिम्मेदार" href="https://ift.tt/oDx1Cpj" target="">&nbsp;को बताया जिम्मेदार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">कुलजीत चहल ने कहा कि जब तक केजरीवाल की सिर्फ दिल्ली में सरकार थी तब केजरीवाल जी कहते थे अपनी पुलिस आने पर सब सही कर देंगे. आज जब पंजाब पुलिस उनके हाथ में &nbsp;तो ये घटनाएं पूरा देश देख रहा है. जो घटनाएं हो रही है ये दिखाता है कि कैसे खालिस्तान का समर्थन करते हुए चीजें आगे बढ़ी थी. इस घटना के लिए भगवत मान और अरविंद केजरीवाल को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या- 7 राउंड हुई फायरिंग, सीएम बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे" href="https://ift.tt/D9O7t8m" target="">Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या- 7 राउंड हुई फायरिंग, सीएम बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>SIT का गठन</strong></p> <p style="text-align: justify;">डीजीपी वी के भवरा के मुताबिक पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि गिरोहों के बीच आपसी रंजिश की वजह से गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई.</p>

from india https://ift.tt/Gew8xL2
via

Post a Comment

0 Comments