About Me

header ads

Nupur Sharma Controversial Remark: विवादित टिप्पणी का मामला, नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग- बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज हो FIR

<p><strong>श्रीनगर:</strong> नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने एक टेलीविजन शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर कथित टिप्पणी करने को लेकर शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता (BJP spokesperson&nbsp;) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. &nbsp;युवा नेशनल कॉन्फ्रेंस (कश्मीर) के प्रांतीय अध्यक्ष सलमान अली सागर (Salman Ali Sagar) ने एक बयान में कहा, &lsquo;&lsquo;पार्टी एक राष्ट्रीय टीवी चैनल (National Tv Channel) पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध बीजेपी प्रवक्ता (BJP Spokesperson) की &lsquo;ईशनिंदक, अपमानजनक एवं डरावनी&rsquo; टिप्पणी को लेकर दुखी है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने नुपुर शर्मा के विचार को पूर्ण रूप से बेबुनियाद और अवांछनीय करार दिया.</p> <p><strong>&lsquo;</strong><strong>बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए</strong> &lsquo;<br />सलमान अली सागर ने कहा, &lsquo;&lsquo; बीजेपी और केंद्र सरकार (Union government) को ऐसी बेअदबी टिप्पणियों को लेकर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इस टिप्पणी में मुसलमानों (Muslims&nbsp;) के लिए सबसे पवित्र नाम का सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश के तहत इस्तेमाल किया गया.&rsquo;&rsquo;</p> <p><strong>बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग </strong><br />नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने बीजेपी नेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि भगवा ब्रिगेड की चतुराई संविधान के अनुच्छेद-19 (Article 19) की आड़ में छिप नहीं सकती जो नागरिकों को वाक स्वतंत्रता (Freedom Of Speech) की गारंटी देता है.</p> <p>सलमान अली सागर ने कहा कि नुपुर शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई से देश के उन सभी नापाक मंसूबे वाले तत्वों को कड़ा संदेश जाना चाहिए जो अपने &lsquo;&lsquo;राजनीतिक कुतर्क&rsquo;&rsquo; के लिए हिंदुओं (Hindus) और मुसलमानों (Muslims) के बीच खाई पैदा करने पर तुले हैं.</p>

from india https://ift.tt/YSX7oWa
via

Post a Comment

0 Comments