<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना में सात साल के मासुम बच्ची की मौत हो गई है और पत्नी का हालत गंभीर बताई जा रही है, इस घटना के बाद महिला का पति फरार हो गया है. यह घटना दहिसर चेक नाका के बगल के काशीमिरा पुलिस थाना क्षेत्र के सीजन्स बैंक्वेट्स होटल में हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास दहिसर चेक नाका के आगे सीजन्स बैंक्वेट्स होटल में एक परिवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया दुर्भाग्य से, इसमें एक सात साल की मासुम बच्ची की मृत्यू हो गई है। बच्ची की मां का फिलहाल हस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पती फरार हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>काशीमिरा पुलिस कर रही मामले की जांच</strong></p> <p style="text-align: justify;">27 मई को सीजन्स बैंक्वेट्स होटल में वसई के निवासी रयान ब्राको, उनकी पत्नी पूनम ब्राको और सात साल की मासुम बच्ची अमायाका ब्राको यह रहने आये थे. आज सुबह करीब 10 बजे रूम की चीख-पुकार सुनकर होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला, तब यह पुरा मामला सामने आया. काशीमिरा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर, पूनम को अस्पताल भेज दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण की आत्महत्या की कोशिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूनम ने पुलिस को दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए पूरा परिवार आत्महत्या करने जा रहा था. जिसके बाद रयान ब्राको कॉकरोच और चूहे मारने वाली गोली और लिक्विड लेकर आया और तीनों ने रात में जहरीली दवाई पीली थी. पूनम और ब्राको पर दवाई का कोई असर नहीं हुआ. जबकी इसमें सात साल की अमायका की मृत्यू हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फरार हुआ पति</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद रयान ब्राको ने पूनम को गला घोंटकर मारने की कोशिश भी कि लेकिन उसके चिल्लाने से ब्राको वहां से भाग गया. 27 मई से पहले रयान ब्राको अपने परिवार के साथ वसई के वेस्टर्न होटल में ठहरा था. वहां के होटेल का 15,000 का बिल भी वह न चुका सका, इसके बाद वह इस होटल में आए थे.</p> <p style="text-align: justify;">ब्राको के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वह आर.एस.वी.पी. में काम कर रहा था. जबकि वह स्क्रैबल डिजिटल लैब में मैनेजर था और वह रिलायंस मीडिया वर्क्स में एक सीनिअर मैनेजर होने की बात लिखी है. फिलहाल परिवार ने आत्महत्या करने के लिए यह खतरनाक कदम क्यों उठाया, अब इसकी जांच काशीमीरा पुलिस कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/rxOWECc Politics: राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद RCP सिंह पर CM नीतीश कुमार बोले- 'अभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/a85V9rc फारूक अब्दुल्ला से कल ED करेगी पूछताछ, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले का है मामला</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/HPJdjR5
via
0 Comments