<p><strong>Loudspeaker Row:</strong> महाराष्ट्र के मुंबई में सुबह छह बजे से पहले मस्जिदों से अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन किये जाने की दो घटनाओं में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.</p> <p>एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बांद्रा पश्चिम में नूरानी मस्जिद से लाउडस्पीकर का उपयोग करके सुबह 5:15 बजे अजान दी गई, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि शीर्ष अदालत के निर्देशों के तहत रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच ध्वनि प्रदूषण पर प्रतिबंध रहता है.</p> <p>उन्होंने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1) (3) और ध्वनि प्रदूषण नियम की 33 (आर) (3) के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.</p> <p>उन्होंने बताया कि दूसरी घटना सांताक्रूज पश्चिम में लिंकिंग रोड मस्जिद पर शुक्रवार की सुबह 5:35 बजे हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति प्राप्त की थी, लेकिन उन्होंने ध्वनि प्रदूषण से जुड़े रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि प्रदूषण पर प्रतिबंध संबंधी नियम का उल्लंघन किया. अधिकारी ने बताया कि इन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/cxDVnLy Row: राम लला के दर्शन को पहुंचे NCP चीफ शरद पवार के भतीजे रोहित पवार, राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर कही बड़ी बात</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/xG58wVQ Illegal Mining Case: खनन सचिव के पद से हो सकती है IAS पूजा सिंघल की छुट्टी, CA को पूछताछ के लिए ले गई ED</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/JA5Hg62
via
0 Comments