<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Train:</strong> रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के बोगियों से अलग होने और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ने की एक घटना ने कुछ समय के लिए लोगों की जान आफत में डाल दी. इससे पहले की कोई बड़ा हादसा हो पाता रेलवे कर्मियों ने हालात पर काबू पा लिया और अलग हुई बोगियों को फिर से जोड़कर ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की. </p> <p style="text-align: justify;">रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केरल के त्रिशूर जिले में बुधवार को मंगला एक्सप्रेस का इंजन अपनी बोगियों से अलग हो गया और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ा. ट्रेन का संचालन नयी दिल्ली के निजामुद्दीन से केरल के एर्णाकुलम के लिए किया गया था. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना पुनकुन्नम और त्रिशूर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि रेलइंजन अलग होने के तुरंत बाद रुक गया और सभी डिब्बों को पीछे छोड़कर कुछ मीटर आगे तक चला गया. अधिकारियों ने कहा कि इसे 10 मिनट में फिर से जोड़ा गया और सेवा फिर से शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि घटना के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. घटना के सही कारण का लोकोमोटिव की जांच के बाद पता चलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Aam Aadmi Party News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से इस्तीफा दे दिया." href="https://ift.tt/uKhDYbL" target="">Aam Aadmi Party News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से इस्तीफा दे दिया.</a></p> <div class="uk-flex uk-flex-bottom _no_margin_bottom uk-margin-bottom uk-flex-between"> <div style="text-align: justify;"> </div> </div>
from india https://ift.tt/0x4kZcD
via
0 Comments