<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala Twenty-20:</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrriwal) ने केरल में राजनीतिक (Kerala Politics) पैठ बढ़ाने की योजना के तहत रविवार को यहां एक व्यापारिक समूह द्वारा संचालित राजनीतिक दल ‘ट्वेंटी-20’ के साथ अपनी पार्टी के राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की. उन्होंने राज्य में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों पर यह आरोप लगाया कि वे युवाओं को रोजगार प्रदान करने में रुचि नहीं रखते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">किटेक्स समूह द्वारा संचालित राजनीतिक दल ट्वेंटी-20 द्वारा आयोजित एक जनसभा में भाग लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि यहां राजनीतिक दल इस राज्य के बच्चों को नौकरी नहीं देंगे, क्योंकि वे ऐसे लोग चाहते हैं जो दंगा कर सकें और गुंडागर्दी फैला सकें. आप प्रमुख ने विभिन्न परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में 12 लाख लोगों को रोजगार दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="ml">കേരളത്തിന്‌ ഇതൊരു ചരിത്രദിനമാണ്.<br />പീപ്പിൾസ് വെൽഫയർ അലയൻസ് (People's Welfare Alliance) എന്ന പുത്തൻ രാഷ്ട്രീയ സഖ്യത്തിലൂടെ ആം ആദ്മി പാർട്ടിയും ട്വന്റി20 പാർട്ടിയും കേരളത്തിന്റെയും മലയാളികളുടെയും സമഗ്രക്ഷേമത്തിന് വേണ്ടി പ്രവർത്തിക്കും. <a href="https://t.co/rP1IEr4W9q">pic.twitter.com/rP1IEr4W9q</a></p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1525848312053608449?ref_src=twsrc%5Etfw">May 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम सभ्य लोग हैंः अरविंद केजरीवाल</strong><br />केजरीवाल ने कहा, ''अन्य पार्टियों के लोग इस राज्य के बच्चों को नौकरी नहीं देंगे, वे शिक्षा नहीं देंगे. क्यों? क्योंकि वे ऐसे लोग चाहते हैं जो दंगा कर सकें, जो गुंडागर्दी फैला सकें. हम सभ्य लोग हैं, हम इनमें से कुछ भी करना नहीं जानते हैं. हम इस तरह की प्रथाओं में शामिल नहीं होना चाहते.'' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल के लिए ऐतिहासिक दिन</strong><br />इन दोनों दलों ने हाथ मिलाने की घोषणा की है और इस गठबंधन को पीपुल्स वेलफेयर अलायंस (पीडब्ल्यूए) का नाम दिया है. केजरीवाल ने कहा, "आज केरल के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. अब, केरल में चार राजनीतिक गठबंधन होंगे - एलडीएफ, यूडीएफ, एनडीए और हमारे गठबंधन का नाम पीपुल्स वेलफेयर एलायंस होगा. एक नए राजनीतिक मोर्चे के माध्यम से - पीपुल्स वेलफेयर एलायंस - आम आदमी पार्टी और ट्वेंटी20 केरल और उसके लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/JvqWDZP Shivir में उठी मांग राहुल गांधी बनें अध्यक्ष, 'जनजागरण यात्रा' कर जनता से करें संवाद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/gXTvzB1 Government के इस फैसले से आएगी गेहूं और आटा की कीमतों में कमी, बढ़ती कीमतों पर लगेगी लगाम</a></strong></p>
from india https://ift.tt/vweqUdB
via
0 Comments