<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong>Kapil Sibal Resigns: </strong>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने 30 साल की अपनी पार्टी यानी कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ दिया है. सिब्बल ने 16 मई को इस्तीफा देने के साथ ही सपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए नामांकन दाखिल किया है. वहीं पार्टी को अलविदा कहने के बाद सिब्बल का कांग्रेस पार्टी को लेकर पहला बयान सामने आया है. बयान में सिब्बल ने कहा कि आगे बढ़ना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हर किसी को अपने बारे में सोचना पड़ता है. </p> <p style="text-align: justify;">कपिल सिब्बल ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान इस्तीफा को लेकर कहा कि मुझे लगा कि मेरे लिए आगे बढ़ने और संसद में एक स्वतंत्र आवाज बनने का समय आ गया है. मैं फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहता था."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि जब आप किसी पार्टी के साथ लंबे समय तक जुड़े होते हैं तो उसे छोड़ना हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन, हर व्यक्ति को अपने लिए सोचना होगा." उन्होंने कहा कि वह 2024 के राष्ट्रीय चुनाव में BJP से लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने के लिए काम करना हैं. लेकिन क्या कांग्रेस के बिना विपक्षी गठबंधन संभव है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कपिल सिब्बल ने आज लखनऊ में राज्यसभा उम्मीदवार का नामांकन दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी की 11 सीटों पर होगा राज्यसभा चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">कपिल सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था. आजम खान को दो साल जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया. वहीं अगले महीने राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटें शामिल होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from india https://ift.tt/wiPH7Cg
via
0 Comments