<p><strong>Jammu Kashmir:</strong> नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंट फोर्स (टीआरएफ) से संबंध रखने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान चार जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान आईईडी विस्फोटक बनाने वाला सामान, डिजिटल उपकरण, जिहाद साहित्य आदि बरामद हुआ है.</p> <p><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />एनआईए के आला अधिकारी ने बताया कि यह मामला आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ के स्वयं-भू कमांडर सज्जाद गुल से जुड़ा हुआ है. जिस पर आरोप है कि वह जम्मू-कश्मीर के युवा लोगों को भड़काकर और उन्हें अपने संगठन में शामिल कर जम्मू-कश्मीर समेत देश के विभिन्न भागों में आतंकवादी गतिविधियां करने की साजिश रच रहा है. इस मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 18 नवंबर 2021 को संज्ञान लेते हुए खुद मुकदमा दर्ज किया था. क्योंकि एनआईए को पता चला था कि यह संगठन आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ हथियारों और विस्फोटक सामानों को इधर-उधर ले जाने के अलावा टारगेट किलिंग करने की साजिशें रच रहा है.</p> <p><strong>इन दो लोगों को किया गया गिरफ्तार</strong><br />एजेंसी के इस अधिकारी ने बताया कि, आज इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां में छापेमारी की गई. इस दौरान इससे संबंध रखने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी के मुताबिक इस मामले में जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बारामूला के मूजामिल मुस्ताक भट्ट और कुपवाड़ा का फैयाज अहमद खान शामिल है. अभी तक की जांच के आधार पर पता चला है कि यह दोनों इस आतंकवादी संगठन के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करते थे.<br />&nbsp;<br />एनआईए के मुताबिक 4 जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप सिम, कार्ड मेमोरी कार्ड के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज आईईडी विस्फोटक बनाने वाला सामान जिहादी पोस्टर और साहित्य आदि बरामद हुआ है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, मामले की जांच जारी है.</p> <p>ये भी पढ़ें -&nbsp;</p> <p><strong><a href="https://ift.tt/uOCQ8Uv Masjid: ज्ञानवापी परिसर को लेकर मुस्लिम पक्ष ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, शनिवार को शुरू होगा सर्वे</a></strong></p>

from india https://ift.tt/lnSwHvB
via