<p style="text-align: justify;"><strong>Grenade Attack:</strong> जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में हाल ही में खुली शराब की एक दुकान पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए. हमलावर शराब खदीददार बनकर दुकान पर आए थे और उन्होंने ग्रेनेड फेंक दिया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक रंजीत सिंह की मौत हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग दुकान के कर्मचारी थे और जम्मू संभाग के रहने वाले थे. घायल गोवर्धन सिंह, गोविंद सिंह और रवि कुमार का इलाज जारी है. </p> <p style="text-align: justify;">हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Terrorists lobbed hand grenade inside a newly opened wine shop in Baramulla. O4 employees got injured. One among them succumbed to his injuries. All are from Jammu division. Area cordoned and search started to nab culprits.<a href="https://twitter.com/JmuKmrPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JmuKmrPolice</a> <a href="https://twitter.com/BaramullaPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@BaramullaPolice</a></p> — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) <a href="https://twitter.com/KashmirPolice/status/1526587804825767937?ref_src=twsrc%5Etfw">May 17, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले 12 मई को आतंकियों ने बडगाम जिले में सरकारी कर्मचारी राहुल भट को उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी. कश्मीरी पंडित भट की हत्या के एक दिन बाद, पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर की पुलवामा जिले में उनके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">भट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किए. उन्होंने अपने समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gyanvapi Mosque Survey: SC का निर्देश- शिवलिंग के दावे वाली जगह की हो सुरक्षा, निचली अदालत ने कोर्ट कमिश्नर को हटाया | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/mBOArMf" target="">Gyanvapi Mosque Survey: SC का निर्देश- शिवलिंग के दावे वाली जगह की हो सुरक्षा, निचली अदालत ने कोर्ट कमिश्नर को हटाया | 10 बड़ी बातें</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Q7AJ4MU
via
0 Comments