About Me

header ads

Israel Independence Day: इजराइल के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दीं शुभकामनाएं, कही ये बड़ी बात

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Greets People of Israel: </strong>प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/42nSwy6" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Prime Minister Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को इजराइल के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Israel 75th Independence Day) के अवसर पर वहां के नागिरकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">एक वीडियो संदेश में मोदी (Narendra Modi) ने कहा, &lsquo;इजराइल के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार (Bharat Government) और सभी भारतवासियों की तरफ से मैं हमारे सभी इजरायली मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong>- <strong><a title="Loudspeaker Row: 'बिना माफी मांगे, अयोध्या में नो एंट्री', राज ठाकरे को बीजेपी सांसद की धमकी" href="https://ift.tt/FOPlp1M" target="">Loudspeaker Row: 'बिना माफी मांगे, अयोध्या में नो एंट्री', राज ठाकरे को बीजेपी सांसद की धमकी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने भारत-इजराइल (India-Israel) के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही यह अध्याय नया है, लेकिन दोनों देशों के संबंधों का इतिहास बहुत पुराना है. उन्होंने कहा, &lsquo;मुझे आशा है कि आने वाले वर्षों में हम अपने संबंधों को और अधिक गहरा करेंगे.&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले दिन में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने इजराइली समकक्ष यायर लैपिड के लिए एक संदेश ट्वीट किया, &lsquo;मेरे मित्र एपीएम एवं विदेश मंत्री यायर लैपिड तथा इजराइल सरकार एवं देश के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर बधाई.&rsquo; उन्होंने कहा, &lsquo;हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मिलकर काम करेंगे.&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी" href="https://ift.tt/mcWYdCa" target="">Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/SDYbrx2
via

Post a Comment

0 Comments