About Me

header ads

Eid 2022: लाउडस्पीकर और रोड पर नमाज विवाद के बीच आज देश भर में मनाई जा रही है ईद, संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

<p style="text-align: justify;"><strong>India Celebrating Eid, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti Together:&nbsp;</strong>लाउडस्पीकर और सड़क पर नमाज विवाद के बीच आज देश भर में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. पुलिस और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रखी है. संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढाई गई है. कहीं पर टीम लगातार फ्लैग मार्च कर रही है तो कहीं पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पुलिस की अतिरिक्त सतर्कता इसलिए भी है क्योंकि आज परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे शुरू हुई नमाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे से ईद की नमाज शुरू हुई. वहीं मुंबई की मिनारा मस्जिद में सुबह 7 बजे से नमाज शुरू होगी. देश के बाकी शहरों में भी अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह पर नमाजी नमाज पढ़ेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में रोड पर नमाज नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी सरकार ने अलविदा जुम्मे की नमाज की तरह इस बार भी रोड पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है. किसी को भई रोड पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी. कुछ औऱ राज्यों ने रोड पर नमाज न पढ़ने की अपील की है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को देखते हुए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 31 हजार से ज्यादा जगहों पर नमाज अदा की जाएगी. 2000 से ज्यादा संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं. वहां पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रोड पर नमाज न पढ़ने को लेकर पहले ही हिदायत दे दी गई है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. तीनों त्योहार आपसी सद्भाव से संपन्न होगा. वहीं खबर है कि राजस्थान सरकार ने रोड पर नमाज पढ़ने की अनुमति दी है, जिसे लेकर बीजेपी के नेता विरोध कर रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Devotees offer namaz at Delhi's Jama Masjid on the occasion of <a href="https://twitter.com/hashtag/EidUlFitr?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#EidUlFitr</a> <a href="https://t.co/OuUt0imWKZ">pic.twitter.com/OuUt0imWKZ</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1521288579699593216?ref_src=twsrc%5Etfw">May 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खरगोन में अब भी कर्फ्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के खरगोन में राम नवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद से लगा कर्फ्यू अब भी जारी है. यह ईद, आखातीज और परशुराम जयंती पर भी रहेगा. यहां किसी तरह की कोई अप्रिय घटना फिर न हो, उसे देखते हुए ही कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया गया है. वहीं दूसरी ओर आज ही&nbsp; परशुराम जयंती पर भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम है. जिसमें सीएम शिवराज भी शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली पुलिस की भी खास तैयारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रख रही है. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो. इसके लिए पुलिस के सीनियर अफसर भी फील्ड में होंगे. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बलों की कुछ टुकड़ी &nbsp;भी तैनात है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Eid ul-Fitr 2022: ईद पर दिल्ली की जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सीएम केसीआर बोले- रमजान का त्योहार मानव सेवा का संदेश" href="https://ift.tt/1dR7B3H" target="">Eid ul-Fitr 2022: </a><a title="ईद" href="https://ift.tt/YnckatW" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="Eid ul-Fitr 2022: ईद पर दिल्ली की जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सीएम केसीआर बोले- रमजान का त्योहार मानव सेवा का संदेश" href="https://ift.tt/1dR7B3H" target=""> पर दिल्ली की जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सीएम केसीआर बोले- रमजान का त्योहार मानव सेवा का संदेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi in Germany: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को किया संबोधित, कहा - अब समय नहीं गंवाएगा भारत, कांग्रेस पर साधा निशाना" href="https://ift.tt/defZhzt" target="">PM Modi in Germany: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को किया संबोधित, कहा - अब समय नहीं गंवाएगा भारत, कांग्रेस पर साधा निशाना</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Ca5VMRd
via

Post a Comment

0 Comments