<p style="text-align: justify;">दिल्ली के मुंडका के बाद अब नरेला में भी एक फैक्ट्री में आग लगी है. बताया गया है कि आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>करीब 9 बजे लगी फैक्ट्री में आग</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया गया है कि जिस फैक्ट्री में ये आग लगने की घटना हुई है वो एक प्लास्टिक फैक्ट्री थी. करीब 9 बजे के आसपास लगी है. अभी तक किसी के अंदर होने की कोई खबर नहीं है. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच चुका है और कोशिश की जा रही है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - Delhi Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड मामले में दर्ज की पुलिस FIR में है क्या? जानिए पूरा मामला" href="https://ift.tt/JCf5t9B" target="">ये भी पढ़ें - Delhi Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड मामले में दर्ज की पुलिस FIR में है क्या? जानिए पूरा मामला</a></strong></p>
from india https://ift.tt/7NQuvC9
via
0 Comments