About Me

header ads

Delhi MCD: मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया MCD में भ्रष्टाचार का आरोप, कहा - दिल्ली को बनाया कूड़ाघर

<p style="text-align: justify;"><strong>AAP Accuses On BJP Corruption In MCD:</strong> दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक बार फिर बीजेपी शासित नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुये कहा कि बीजेपी अब भ्रष्टाचार के नये तरीके इजाद करने लगी है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अपने 17 सालों के कुशासन के ख़त्म होने से ठीक पहले बीजेपी ने भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके खोजना शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत बीजेपी निगम के अधिकारियों से सीएसआर के नाम पर व्यापारियों से उगाही करवाकर अपने कार्यकर्ताओं के एनजीओ को पैसे दिलवा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी स्कूलों के डिजिटलाइजेशन के नाम पर बीजेपी शासित एमसीडी ने आदेश गुप्ता के करीबियों द्वारा बनाई गई एनजीओ &lsquo;ड्राप इन ओसियन&rsquo; के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और उसके बाद बीजेपी ने एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर व डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन लेवल के सीनियर अधिकारियों की टीम बनाकर उन्हें निर्देश दिया कि ये अधिकारी एनजीओ के लिए सीएसआर का पैसा लेकर आएं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुये कहा कि ये देश में पहली बार है जब किसी एनजीओ के लिए अधिकारी सीएसआर का पैसा लेकर आयेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिसोदिया ने लगाए बीजेपी पर आरोप</strong><br />मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर आरोप लगाते हुये कहा कि &nbsp;&lsquo;ड्राप इन ओसियन&rsquo; एनजीओ बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के करीबी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई है. इसमें विनोद कुमार, संजय कुमार, इंदु शर्मा, गिरीश मोहन बाकरी, अश्विनी शर्मा, सतपाल सिंह, रमेश चन्द्र व सिम्पी पाठक शामिल है. उन्होंने बताया कि एनजीओ क्या कर रही है या अब तक क्या काम किया है इसका कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. बावजूद उसके क्लासरूम डिजिटलाईजेशन के नाम पर बीजेपी शासित एमसीडी ने इस एनजीओ के साथ MOU किया और अपने अफसरों से व्यापारियों को धमकाकर सीएसआर के नाम पर उगाही करवा रही है. मनीष &nbsp;सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी से थक चुकी है, परेशान हो चुकी है. बीजेपी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का कूड़ाघर बना दिया है. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी के 17 साल के कुशासन के मात्र 17-18 दिन बाकी रह गए है इसलिए बीजेपी अब जल्दी से चुनाव करवाए क्योंकि जनता उन्हें पूरी तरह से सत्ता से निकलवाने की तैयारी कर चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने किया 'आप' पर पलटवार</strong><br />दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इन आरोपों पर कहा कि देख कर आश्चर्य होता है कि किस तरह पूरी आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की मशीन बन कर रह गई है. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि &nbsp;कल AAP नेता दुर्गेश पाठक ने उत्तरी नगर निगम के स्कूलों के डिजिटलइजेशन में लगी एक एनजीओ और निगम के 70 नये स्कूलों के डिजिटलइजेशन के करार को भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश की पर मेरे कानून संवत जवाब ने उनके आरोपों की हवा निकाल दी. इसके बाद आज दिल्ली के संवैधानिक उप मुख्यमंत्री पद पर बैठे मनीष सिसोदिया ने दुर्गेश पाठक के कल के आरोपों को दोहराते हुऐ सम्बंधित एनजीओ &lsquo;ड्राप इन ओसियन&rsquo; के पदाधिकारियों को बीजेपी का करीबी बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी</strong><br />प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मनीष सिसोदिया का आरोप की एनजीओ &lsquo;ड्राप इन ओसियन&rsquo; के पदाधिकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के करीबी हैं ये पूरी तरह झूठ है, या तो वह आरोप को प्रमाणित करें या माफी मांगे अन्यथा बीजेपी कानूनी कार्रवाई करने को स्वतंत्र है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि जब एनजीओ और नगर निगम के बीच एक संयुक्त करार हुआ है तो अधिकारी भी स्कूलों के लिये चेक से पैसा एकत्र करने में सहयोग दे सकते हैं क्योंकि पैसा आख़िरकार &nbsp;निगम स्कूलों में ही लगेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Fake Stent: RTI से खुलासा- दिल्ली में गलत स्टेंट की वजह से हुई 265 की मौत, BJP ने केजरीवाल सरकार को घेरा" href="https://ift.tt/l7m0Azu" target="">Fake Stent: RTI से खुलासा- दिल्ली में गलत स्टेंट की वजह से हुई 265 की मौत, BJP ने केजरीवाल सरकार को घेरा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="EID 2022: पूरी दुनिया में ऐसे तय होती है ईद की तारीख, कई बार अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है त्योहार, जानें वजह" href="https://ift.tt/KO0aUET" target="">EID 2022: पूरी दुनिया में ऐसे तय होती है </a><a title="ईद" href="https://ift.tt/YnckatW" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="EID 2022: पूरी दुनिया में ऐसे तय होती है ईद की तारीख, कई बार अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है त्योहार, जानें वजह" href="https://ift.tt/KO0aUET" target=""> की तारीख, कई बार अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है त्योहार, जानें वजह</a></strong></p>

from india https://ift.tt/jNFc7YC
via

Post a Comment

0 Comments