<p style="text-align: justify;">राजधानी दिल्ली में रोजाना 1 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब कोरोना के 1422 न&zwnj;ए मामले आए हैं. हालांकि 8 मई को किसी भी कोरोना मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई. संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.34% तक पहुंच चुकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करीब 6 हजार तक पहुंचे एक्टिव केस</strong><br />पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 26647 टेस्ट किए गए और 1438 मरीज ठीक हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5939 एक्टिव मामले हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1896 में हो गई है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Arvind Kejriwal on 2024 Election: अरविंद केजरीवाल बोले - 'जब तक भारत को दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बनाता भगवान मुझे मौत ना दे'" href="https://ift.tt/vnE65DT" target="">Arvind Kejriwal on 2024 Election: अरविंद केजरीवाल बोले - 'जब तक भारत को दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बनाता भगवान मुझे मौत ना दे'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले दिनों में आए थे इतने केस</strong><br />दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ अब राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,94,254 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 26,179 हो गई. इससे पहले राजधानी दिल्ली में शनिवार को 4.72 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,407 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये थे और इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं शहर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,656 मामले दर्ज किए थे, जो कि चार फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. इस दौरान क&zwj;ोविड पॉजिटिविटी रेट 5.39 प्रतिशत थी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते मास्क पर एक बार फिर जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले मामले कम होने पर जुर्माना हटा दिया गया था. लेकिन अब अगर कोई बिना मास्क के पाया जाता है तो उससे 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - <strong><a title="Navneet Rana Case: सांसद नवनीत राणा को लेकर बोले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री - धोखा देने का रहा है इतिहास, दोबारा होनी चाहिए जेल" href="https://ift.tt/1i2gbzT" target="">Navneet Rana Case: सांसद नवनीत राणा को लेकर बोले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री - धोखा देने का रहा है इतिहास, दोबारा होनी चाहिए जेल</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Vt8sLny
via