About Me

header ads

Delhi: अब दिल्ली में इन 16 सड़कों का होगा कायाकल्प, स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत होगी ये सुविधाएं

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Government:</strong> देश की राजधानी दिल्ली में अब दिल्ली सरकार यूरोपियन स्टाइल से सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम करने जा रही है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पायलट फेज में चल रहे 16 सड़कों के सौंदर्यीकरण के काम को लेकर कंसलटेंट फर्म और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण के डिजाइन का डिजिटल वाक-थ्रू किया साथ ही इन सड़कों को और बेहतर रूप देने के सुझाव भी दिए. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण और उन्हें विश्व स्तरीय बनाने को लेकर हमारे कंसलटेंट्स द्वारा तैयार किए डिजाइन और आईडिया काफी बेहतर हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हकीकत बन जाएंगी दिल्ली की सड़कें ?</strong>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सिसोदिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली में यूरोपीय स्टाइल सड़कों का विजन हकीकत बन जाएगा और ये सड़कें दिल्ली को एक नई पहचान देंगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार के इस प्रयास से शहर की सड़कों पर भीड़-भाड़ कम होगी और उन्हें सुंदर बनाने के साथ-साथ उनकी गतिशीलता भी बढ़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के निवासियों को सुरक्षित और सुंदर सड़कें देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सरकार इन सड़कों पर वाहन चलाने वालों के साथ-साथ पैदल चलने वालों के लिए भी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है. दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा स्ट्रीट स्केपिंग की इस परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली की 16 सड़कों का वहां की जरूरतों के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इनके पूरा होने के बाद दिल्ली के 540 किमी. रोड स्ट्रेच का भी इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें है बाकि अन्य सड़कें एमसीडी और डीडीए के अधीन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन 16 सड़कों का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण</strong>&nbsp;</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>मायापुरी से मोती बाग जंक्शन रिंग रोड.</li> <li>एम्स से आश्रम तक रिंग रोड</li> <li>विकास मार्ग - लक्ष्मी नगर चुंगी से करकरी मोड़</li> <li>नरवाना रोड -मदर डेयरी से पंच महल निवास</li> <li>ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड, वेस्ट एन्क्लेव, पीतमपुर</li> <li>वजीरपुर डिपो क्रॉसिंग (NSP) से रिठाला मेट्रो स्टेशन</li> <li>शिवदासपुरी मार्ग और पटेल रोड</li> <li>नेल्सन मंडेला मार्ग</li> <li>कड़कड़डूमा कोर्ट रोड</li> <li>वज़ीराबाद रोड</li> <li>मजलिस पार्क रोड</li> <li>टिकरी बॉर्डर रोड</li> <li>लोधी रोड</li> <li>अरबिंदो मार्ग</li> <li>शांतिवन रोड</li> <li>केएन काटजू रोड</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत सड़कों पर ये सुविधाएं की जाएंगी विकसित</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सड़कों के किनारे फुटपाथ पर लगाई जाएंगी रंग-बिरंगी टाइल्स, लोगों की आवाजाही बनेगी सुविधाजनक&nbsp;</li> <li>पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया किया जाएगा विकसित</li> <li>लोगों के बैठने के लिए तैयार किए जाएंगे ओपन सिटिंग एरिया&nbsp;</li> <li>साइकिल के लिए तैयार किया जाएगा अलग लेन</li> <li>जगह-जगह विकसित किए जाएंगे सेल्फी और फोटोग्राफी पॉइंट्स&nbsp;</li> <li>डिजाइनर एलईडी लाइटों से रात को जगमगायेंगी सड़कें&nbsp;</li> <li>लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र &nbsp;</li> <li>परगोला, फव्वारे और सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi France Visit: पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से करेंगे मुलाकात" href="https://ift.tt/oGhYn2j" target="">PM Modi France Visit: पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से करेंगे मुलाकात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cannes Festival 2022: भारत-फ्रांस मना रहे हैं अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ, कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा ये सम्मान" href="https://ift.tt/WRvkj9D" target="">Cannes Festival 2022: भारत-फ्रांस मना रहे हैं अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ, कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा ये सम्मान</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Ha5kqP4
via

Post a Comment

0 Comments