<p style="text-align: justify;"><strong>Ashok Gehlot on Jodhpur Violence:</strong> राजस्थान के जोधपुर में <a title="ईद" href="https://ift.tt/eJvSm0k" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a> के मौके पर खूब बवाल हुआ. दो समुदायों के बीच झंडे लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया. इसके बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा. पूरे मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे सीएम अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि, देश में हालात बेहद गंभीर हैं और चुनाव से पहले ये एजेंडे के तहत किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'बीजेपी नेताओं को दिए गए हैं निर्देश'</strong><br />राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, जोधपुर में दंगा हो सकता था. करौली में भी बीजेपी की शह पर ये सब कुछ हुआ और आरोप कांग्रेस पर लगाया गया. ये एजेंडे के तहत किया जा रहा है. जिस तरह बीजेपी के नेताओं को आलाकमान की तरफ से ब्रीफ किया गया है कि किस तरह लोगों को भड़काया जाए. उससे ये सब कुछ हो रहा है. लेकिन मैंने सभी को निर्देश दिए हैं कि यहां कोई धर्म, जाति के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारी सतर्कता के कारण ही कहीं कोई हताहत नहीं हुआ और कोई दंगा नहीं भड़क पाया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा देश के लिए खतरनाक - गहलोत</strong><br />सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस कार्रवाई को लेकर जवाब देते हुए कहा कि, इस मामले एफआईआर दर्ज हुई है और आगे भी होगी. इसमें बीजेपी के नेता शामिल हैं, जो फरार चल रहे हैं. इन्हें नामजद किया गया है. इस मामले में कार्रवाई पूरी की जा रही है, आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का काम किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि, जो बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा है वो देश के लिए काफी खतरनाक है. आज लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. हालात बेहद गंभीर हैं. राजस्थान एक टारगेट है. दिल्ली बुलाकर सभी नेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्थान में क्या-क्या करना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें पूरा इंटरव्यू - </strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/sdJhVTutvdo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'लोगों को भड़का रहे केंद्रीय मंत्री'</strong><br />अशोक गहलोत ने कहा कि, करौली में जब घटना हुई थी तो मैंने कहा था कि ये प्रयोग है. ये जानबूझकर दंगे भड़का रहे हैं. अगर शासन करने वाली पार्टी के लोग दंगे भड़काएगी तो देश का क्या होगा. उन्होंने कहा कि, अफवाहें फैलाने का काम किया जा रहा है. बीजेपी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. हमारी पहली जिम्मेदारी है कि हमारे प्रदेश और देश में शांति रहे. केंद्रीय मंत्री लोगों को भड़का रहे हैं. हालांकि हमने स्थिति को कंट्रोल किया और दंगा नहीं होना दिया. अशोक गहलोत ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार के दबाव में मीडिया काम कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">अशोक गहलोत ने कहा कि, मैं लगातार प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रहा हूं कि एक बार देश को संबोधित करें और ऐसी हिंसा की निंदा करें. वो ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? वो सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें करते हैं. उनके दिल में कुछ है और जुबान पर कुछ और है. मोहन भागवत क्यों नहीं अपने लोगों को समझा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि, मैंने धर्मनिरपेक्षता की बात करते-करते अपना पूरा जीवन खपा दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में बुलडोजर और एनकाउंटर राज - गहलोत</strong><br />अशोक गहलोत ने कहा कि, यूपी में फिलहाल बुलडोजर और फेक एनकाउंटर राज चल रहा है. यूपी में लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. बुलडोजर को देश से ऐतराज है. जिसका विश्वास कानून और संविधान में है, उसका बुलडोजर राज पर भरोसा नहीं है. राजस्थान के अदंर रमजान पूरी शांतिपूर्ण निपटा है. राजस्थान में सदियों से भाईचारे की परंपरा रही है. जो कुछ हुआ उसका हमें दुख है. जिसकी सरकार होती है उसकी जिम्मेदारी जरूर होती है. आगे भी ऐसी घटनाओं को रोकना होगा. </p>
from india https://ift.tt/97kuwfW
via
0 Comments