About Me

header ads

Maharashtra: महानगर गैस ने CNG के दाम चार रुपये बढ़ाए, रसोई गैस की कीमतों में नहीं की वृद्धि

<p style="text-align: justify;">महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की खुदरा कीमत में चार रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है. हालांकि, कंपनी ने पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) का खुदरा मूल्य नहीं बढ़ाया है. कंपनी ने कहा है कि प्राकृतिक गैस आपूर्ति की लागत में 110 प्रतिशत की भारी वृद्धि के बाद दाम बढ़ाये गये हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एमजीएल ने छह अप्रैल, 2022 से सीनएनजी की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है. एमजीएल ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार आधी रात से सीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति किलो होगी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुणे में भी की गई थी दामों में बढ़ोतरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी आज यानी 29 अप्रैल की सुबह सीएनजी के दाम में 2.20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. अब पुणे में सीएनजी का नया रेट 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया है. बता दें कि पुणे में सीएनजी के दाम में ये लगातार चौथी बार इजाफा है और इससे पहले 6 अप्रैल, 13 अप्रैल और 18 अप्रैल को यहां सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">बीती 6 अप्रैल को पुणे में सीएनजी 7 रुपये महंगी हुई थी. इसके बादा क्रमशः अप्रैल 13 को 5 रुपये और 18 अप्रैल को 2 रुपये सीएनजी के दाम बढ़े थे. इस तरह आज की बढ़त को देखा जाए तो ये लगातार चौथी बढ़त है.</p> <p style="text-align: justify;">कीमतों में इस ताजा वृद्धि से पहले सीएनजी के दाम में एक से पांच अप्रैल के बीच छह रुपये प्रति किलो की कमी आई थी. उसके बाद से इसमें 16 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार ने सीएनजी पर लगने वाले वैट को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया था जिसके बाद इसकी कीमतों में कमी की आई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi के दौरे से पहले फ्रांस की बड़ी कंपनी ने भारत के प्रोजेक्ट '75 इंडिया' से खींचा हाथ" href="https://ift.tt/8PLl9zh" target="">PM Modi के दौरे से पहले फ्रांस की बड़ी कंपनी ने भारत के प्रोजेक्ट '75 इंडिया' से खींचा हाथ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Patiala Violence: पटियाला हिंसा पर राहुल गांधी का बयान, कहा- 'पंजाब में प्रयोग की जरूरत नहीं" href="https://ift.tt/dIKwk8j" target="">Patiala Violence: पटियाला हिंसा पर राहुल गांधी का बयान, कहा- 'पंजाब में प्रयोग की जरूरत नहीं'</a></strong></p>

from india https://ift.tt/enFfJNa
via

Post a Comment

0 Comments