<p style="text-align: justify;"><strong>CBI Arrested GST Officer:</strong> भ्रष्टाचार के खिलाफ जम्मू कश्मीर में भी सीबीआई का शिकंजा लगातार अधिकारियों पर कस रहा है. सीबीआई मात्र 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में जम्मू कश्मीर के कठुआ सर्कल में तैनात राज्य कर अधिकारी रमणीक सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उसने राज्य जीएसटी कार्यालय सर्कल कठुवा में अपनी नई फर्म के लिए जीएसटी के तहत पंजीकरण लेने के लिए आवेदन किया था. साथ ही अपने इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर में अतिरिक्त शेष धनराशि की वापसी का दावा किया था. आरोप है कि राज्य के अधिकारी रमणीक सिंह ने शिकायतकर्ता से उसके रिफंड के दावे तथा जीएसटी पंजीकरण के मामले में कार्यवाही करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी बाद में दोनों के बीच तेरह हजार रुपए पर मामला तय हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिकायत के आधार पर सीबीआई ने बिछाया जाल<br /></strong>शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत लेने के दौरान राज्य कर अधिकारी रमणीक सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसके कठुआ जम्मू और सांबा स्थित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने का दावा किया है. मामले की जांच जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सीबीआई कस रहा शिकंजा<br /></strong> ध्यान रहे कि जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से वहां के स्थानीय अधिकारियों पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. अब राज्य अधिकारी यदि रिश्वत मांगते हैं और शिकायत सीबीआई में की जाती है तो आरंभिक जांच के दौरान तथ्य पाए जाने पर अब आरोपी अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसके पहले राज्य के अधिकारियों पर सीबीआई की छापेमारी नहीं हो पाती थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Patiala Violence: पटियाला हिंसा पर राहुल गांधी का बयान, कहा- 'पंजाब में प्रयोग की जरूरत नहीं'" href="https://ift.tt/dIKwk8j" target="">Patiala Violence: पटियाला हिंसा पर राहुल गांधी का बयान, कहा- 'पंजाब में प्रयोग की जरूरत नहीं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistani Drone:अमृतसर में पाकिस्तानी साजिश नाकाम, पकड़ा गया 'मेड इन चाइना' का ड्रोन" href="https://ift.tt/xYhm2Xw" target="">Pakistani Drone:अमृतसर में पाकिस्तानी साजिश नाकाम, पकड़ा गया 'मेड इन चाइना' का ड्रोन</a></strong></p>
from india https://ift.tt/8d13guN
via
0 Comments