About Me

header ads

DU कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने जारी की एडमिशन पॉलिसी, CUET अनिवार्य

<p><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> &nbsp;दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने नए सेशन 2022-23 के लिए डीयू की एडमिशन पॉलिसी जारी करते हुए इसे एक लैंडमार्क पॉलिसी बताया. इस अवसर पर उनके साथ डीयू रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी, डीन स्टूडेंटस वेल्फेयर प्रो. पंकज अरोड़ा और डीयू पीआरओ अनूप लाठर भी मौजूद रहे.</p> <p>कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीयू की दाखिला प्रक्रिया को लेकर पहले विस्तृत जानकारी दी. कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि UGC द्वारा भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए जारी सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिला CUET (Common Universities Entrance Test) 2022 के माध्यम से ही होगा ,लेकिन स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में पहले की तरह दाखिले होंगे.</p> <p><strong>&lsquo;</strong><strong>कट ऑफ लिस्ट के जरिए इस वर्ष नहीं होंगे दाखिले</strong><strong>&rsquo;</strong> <br />कुलपति बताते हैं कि उम्मीदवार CUET केवल उन्हीं सब्जेक्ट में दे सकते हैं जो उन्होंने बारहवीं कक्षा में लिए हों. छात्र की एलिजिबिलिटी नए CUET में प्राप्त स्कोर के आधार पर निश्चित की जाएगी. अब तक चली आ रही 12वीं के अंकों के आधार पर जारी होने वाली कट ऑफ लिस्ट के ज़रिए दाखिले इस वर्ष नही लिए जाएंगे . नए पैटर्न के चलते स्ट्रीम बदलने पर किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.</p> <p><strong>CUET 2022</strong><strong> में होंगे तीन खंड</strong></p> <ul> <li>CUET 2022 के तीन खंड हैं , इसके पहले भाग में 13 भाषाएं और दूसरे भाग में 20 भाषाएं शामिल हैं. तीसरा सेक्शन सामान्य ज्ञान पर आधारित है जो केवल बीए प्रोग्राम के दाखिलों के लिए ही होगा.</li> <li>उम्मीदवार को दूसरे खंड से कम से कम 3 विषयों को चुनना होगा. CUET में किसी एक भाषा में कम से कम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. उम्मीदवार अधिकतम 6 विषयों में CUET का टेस्ट दे सकते हैं, जिनमें से एक भाषा विषय होना जरूरी है. डीयू में दाखिले के लिए बेस्ट स्कोर को माना जाता गया है, आगे भी बेस्ट स्कोर को गिना जाएगा.</li> </ul> <p><strong>मेरिट लिस्ट के लिए जरूरी कोर्स और सब्जेक्ट </strong></p> <ul> <li>बैचलर ऑफ आर्ट्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में पहले भाग से किसी एक भाषा और दूसरे भाग से किन्हीं तीन विषयों को चुनना होगा. मेरिट को इन विषयों में प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर जोड़ा जाएगा .</li> <li>कुलपति बताते हैं कि बीए (ऑनर्स) Economics में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को CUET के लिए गणित में टेस्ट देना अनिवार्य होगा. मेरिट चुनी गई भाषा, गणित और किन्हीं दो विषयों में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर की जाएगी.</li> <li>स्पोर्ट्स और ECA (Extra Curricular Activity)प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार को CUET टेस्ट के साथ परफॉर्मेंस के आधार भी टेस्ट देना होगा. इसके लिए मेरिट CUET+ Performance से बनाई जाएगी.</li> <li>BBA, BMS, BBE के लिए उम्मीदवारों को किसी एक भाषा, गणित और CUET के सेक्शन 3 के अनुसार उपस्थित होना होगा.</li> </ul> <p>कुलपति योगेश सिंह के अनुसार CUET के लिए कोई विशेष सिलेब्स नहीं है, छात्र अपने 12वीं के सिलेबस को ही अच्छे से पढ़ें तो अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.</p> <p>प्रो. योगेश सिंह बताते हैं कि पीजी प्रोग्रामों में दाखिले पिछले वर्ष की तरह DUET के ज़रिए होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को डीयू रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी शुरुआत 6 अप्रैल से 15 मई, &nbsp;2022 तक होगी जिसमें डीयू के छात्रों के लिए 50% सीटें आरक्षित हैं जबकि 50% विद्यार्थियों का चयन DUET के ज़रिए होगा.</p> <p>डीयू में दाखिला लेने के लिए ज्यादा जानकारी www.admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="ABP News Exclusive: एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने खोले ये सात बड़े राज" href="https://ift.tt/DqC5o8F" target="">ABP News Exclusive: एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने खोले ये सात बड़े राज</a></strong></p> <p><strong><a title="MCD को एक करने वाला बिल राज्यसभा से पास, संजय सिंह ने कहा- &nbsp;केजरीवाल से डरकर मोदी सरकार लाई बिल" href="https://ift.tt/YeIyUwp" target="">MCD को एक करने वाला बिल राज्यसभा से पास, संजय सिंह ने कहा- &nbsp;केजरीवाल से डरकर मोदी सरकार लाई बिल</a></strong></p>

from india https://ift.tt/rcAtHaE
via

Post a Comment

0 Comments