About Me

header ads

Delhi Government: दिल्ली की इन 3 सड़कों का होगा कायाकल्प, सरकार ने 23.96 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी

<p style="text-align: justify;">लोक निर्माण विभाग ( PWD) के तहत आने वाली परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के कामों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज बेनिटो जुआरेज मार्ग (बीजे मार्ग) पर अंडरपास के निर्माण कार्य के साथ सेंट्रल &nbsp;और नई दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों की आज समीक्षा की. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री ने 23.96 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बेनिटो जुआरेज मार्ग पर बन रहे अंडरपास के साथ बन रहे फुटओवर ब्रिज और स्काईवॉक में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहां लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के 2.54 करोड़ रुपये के परियोजना को भी मंजूरी दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुरक्षित और सुंदर सड़कें देना है लक्ष्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन परियोजनाओं को मंजूरी देने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़कें देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा फोकस दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने, उन्हें बेहतर बनाने और लोगों को सड़कों के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव देना है.</p> <p style="text-align: justify;">मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस परियोजना को समय के साथ पूरा किया जाए ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी नहीं आए और उनको ट्रैफिक से भी निजात मिले. आपको बता दें कि बी.जे. मार्ग और इनर रोड के जंक्शन पर बनने वाले इस अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसे अगले महीने से आम जनता के उपयोग के लिए खोल दिया जायेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्काईवॉक और फुटओवर ब्रिज पर लगाई जाएगी लिफ्ट और एस्केलेटर</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इस अंडरपास के साथ बन रहे फुटओवर ब्रिज और स्काईवॉक के उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने यहां लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्माण के लिए 2.54 करोड़ की मंजूरी दी है.&nbsp;आपको बता दें कि यहां पर 4 लिफ्ट लगाई जाएंगी. जिनकी कुल क्षमता 24 लोगों की होगी और 2 एस्केलेटर का निर्माण किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस प्रोजेक्ट में मुनिरका फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण, बी.जे. मार्ग और इनर रोड के जंक्शन पर अंडरपास और एलिवेटेड रोड, रैंप, स्काईवॉक, आरसीसी ड्रेन, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, सड़क को चौड़ा/मजबूत बनाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि का निर्माण शामिल है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन सड़कों का बदलेगा स्वरूप</strong></p> <p style="text-align: justify;">1. राजपुरा रोड से तीस हजारी रेड लाइट से सिविल लाइन थाना तक, लागत- रु. 4,44,02,000<br />2. वजीराबाद रिंग रोड से गांधी विहार सबवे तक आउटर रिंग रोड, लागत- रु. 9,75,22,200<br />3. गांधी विहार से बुराड़ी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड, लागत- रु. 9,77,59,900</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Modi Cabinet Decision: ख़रीफ़ सीजन में नहीं बढ़ेंगे डीएपी खाद के दाम, मोदी सरकार ने किया फ़र्टिलाइज़र सब्सिडी में किया इज़ाफ़ा" href="https://ift.tt/9yUQ1Kb" target="">Modi Cabinet Decision: ख़रीफ़ सीजन में नहीं बढ़ेंगे डीएपी खाद के दाम, मोदी सरकार ने किया फ़र्टिलाइज़र सब्सिडी में किया इज़ाफ़ा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kashmir Electric Project: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में 540 मेगावाट की परियोजना को मंजूरी, मोदी कैबिनेट का फैसला" href="https://ift.tt/LExZSNV" target="">Kashmir Electric Project: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में 540 मेगावाट की परियोजना को मंजूरी, मोदी कैबिनेट का फैसला</a></strong></p>

from india https://ift.tt/vqxFWBi
via

Post a Comment

0 Comments