About Me

header ads

मुंबई: मेट्रो स्टेशन पर किराए पर उपलब्ध होंगी साइकिल, जानें कितना देना होगा किराया

<p>गुड़ी पड़वा के दिन शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की दो नई मेट्रो लाइन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. मुंबई दहिसर-कांदिवली-गोरेगांव मेट्रो लाइन आठ साल के लंबे समय के बाद शनिवार से मुंबई के लिए शुरू हो गई है. इन दो लाइनों के साथ ही लोगों को एक और सौगात मिली है.</p> <p>दरअसल मुंबई में जो नए मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. वहां से लोगों को अपने घरों तक या दफ्तर तक जाने के लिए बस या ऑटो रिक्शा लेने में दिक्कत हो सकती है, इसको देखते हुए मेट्रो स्टेशन पर साइकिल की सुविधा शुरू की गई है. मेट्रो स्टेशन पर साइकिल की यह सुविधा शुरू की है माय बाइक ( MYBYK) नामक एप ने.</p> <p><strong>2 रूपये प्रति घंटे है साइकिल का किराया&nbsp;</strong><br />इस साइकिल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल में MYBYK &nbsp;नामक एप डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर एप के जरिए आप इस साइकिल के लॉक को खोल सकते हैं और जैसे ही लॉक खुलेगा आप का किराया शुरू हो जाएगा. साइकिल का किराया बहुत ही कम है ₹2 प्रति घंटे के हिसाब से आप साइकिल को किराए पर ले सकते हैं.</p> <p>साइकिल जब तक आपके पास होगी तब तक आपको ₹2 प्रति घंटे का किराया देना होगा और उसके बाद आप साइकिल को मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी कर सकते हैं. मेट्रो स्टेशन के नीचे साइकिल की ये सुविधा मुंबई वासियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी उनकी एक्सरसाइज भी होगी और किराया भी बचेगा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><a title="Mumbai Metro New Line: मुंबई मेट्रो की दो नई लाइन को सीएम उद्धव ठाकरे ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितना है किराया" href="https://ift.tt/43tCucy" target=""><strong>Mumbai Metro New Line: मुंबई मेट्रो की दो नई लाइन को सीएम उद्धव ठाकरे ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितना है किराया</strong></a></p> <p><strong><a title="Mumbai News: मुंबई, पुणे सहित चार शहरों में संपत्ति खरीद पर फिर से लगेगा एक फीसदी मेट्रो सेस" href="https://ift.tt/VPwi83R" target="">Mumbai News: मुंबई, पुणे सहित चार शहरों में संपत्ति खरीद पर फिर से लगेगा एक फीसदी मेट्रो सेस</a></strong></p> <p>&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/1zRFXbm
via

Post a Comment

0 Comments