About Me

header ads

महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियों को किया गया खत्म, मास्क लगाना भी जरूरी नहीं

<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> दो साल के लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए लगाए गए सारे प्रतिबंध खत्म कर दिया है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए बीएमसी ने मार्शल नियुक्त किए थे, जो मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाते थे, लेकिन कल शनिवार से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं होगा. लोग स्वेच्छा से मास्क पहन सकते हैं. वहीं, अब मुंबई में बीएमसी मार्शल नागरिकों से जुर्माना नहीं ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">नागरिकों को मिली राहत के बारे में पूर्व बीएमसी विरोधी पक्ष रवि राजा ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "यह निर्णय काफी अच्छा है. हम सरकार के इस निर्णय का समर्थन करते हैं. अन्य देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में कुछ शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन मुंबई और पूरे देश में फिलहाल कोरोना के मामले काफी कम आ रहे हैं, इसलिए हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'यह फैसला उन्हें काफी पहले ले लेना चाहिए था'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसे लेकर बीएमसी के पूर्व गट नेता प्रभाकर शिंदे का कहना है, "यह फैसला उन्हें काफी पहले ले लेना चाहिए था, क्योंकि कोरोना के मामले काफी समय से कम आ रहे हैं, लेकिन फिर भी नागरिकों के लिए सारे प्रतिबंध हटाए नहीं गए. कहते हैं देर आए दुरुस्त आए. महानगर पालिका और राज्य सरकार ने यह निर्णय देर से लिया है, लेकिन हम इसका स्वागत करते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'खुद की सुरक्षा के लिए मास्क पहने-हाथ धोते रहें'</strong></p> <p style="text-align: justify;">नागरिकों को प्रतिबंधों से मिली राहत को लेकर मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश ककानी का कहना है, "कोरोना के मामले लंबे समय से काफी कम होते जा रहे थे, लेकिन आज राज्य सरकार ने यह निर्णय सोच समझ कर लिया है. दूसरी तरफ मुंबई में दूसरी डोज लिए हुए टीकाकरण की संख्या 100 फीसदी के करीब जल्द ही पहुंचने वाली है. अगर हालत बिगड़ते है, तो कोरोना जंबो कोविड सेंटर भी नागरिकों की सेवा के लिए तैयार होंगे. नागरिकों से अनुरोध है कि अगर मास्क अनिवार्य नहीं है, तो भी खुद की सुरक्षा के लिए मास्क पहने और हाथ धोते रहें."</p> <p style="text-align: justify;">आज मुंबई स्थित मरीन ड्राइव पर भी लोग बिना मास्क, बिना किसी पाबंदियों के साथ नजारे का लुफ्त उठाते नजर आए. कुछ नौजवान मरीन ड्राइव पर घूमते नजर आए. उन्होंने बताया कि वे काफी खुश हैं और आजाद महसूस कर रहे हैं, वहीं कुछ ने कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क पहनना जरूरी है, जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं होता है, तब तक नियमों का पालन करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने?&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/4PFjeZ3" target=""><strong>उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने?</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/oUEFdDL" target=""><strong>Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक</strong></a></p>

from india https://ift.tt/VWuHbt4
via

Post a Comment

0 Comments