<p><strong>Pradhan Mantri Awas Yojana:</strong> मध्य प्रदेश में आज की सुबह पांच लाख परिवारों के लिए मंगलकारी होने वाली है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/1NFkG32" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> आज 5 लाख 21 हजार लोगों को 'गृह प्रवेशम' कराएंगे. पीएम मोदी आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों को देंगे. <span lang="HI">इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे.</span></p> <p><strong><span lang="HI">गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराने की कोशिश</span></strong></p> <p><span lang="HI"> देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है. यह इस दिशा में एक और कदम है. इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख</span>, <span lang="HI">दीप</span>, <span lang="HI">फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा.</span></p> <p><strong><span lang="HI">महिलाओं को सशक्त बनाने पर भी सरकार का ध्यान</span></strong></p> <p><span lang="HI">मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं</span>, <span lang="HI">जैसे महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना</span>, <span lang="HI">फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना</span>, <span lang="HI">महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना.</span><br /> <br /><strong>प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?</strong></p> <p>एक अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्य प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास बनाये जा चुके हैं. इस योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे और टूटे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के घर बनवाना है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/AlDS4FE 2.0 cabinet: यूपी में <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/1FVJh4m" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/RSuUvc7 Diesel के दाम आज फिर बढ़े, दिल्ली में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स</a></h4>
from india https://ift.tt/Ucn6Kaz
via
0 Comments