<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे. वोटों की गिनती से पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर का एग्जिट पोल जनता के सामने आ चुका है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को किसी भी राज्य में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वह पंजाब में भी सत्ता खो रही है. वहीं, उत्तराखंड और गोवा में भी उससे सत्ता का स्वाद चखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में कांग्रेस को 12-16, गोवा में 12-16, पंजाब में 22-28, उत्तराखंड में 32-38, यूपी में 4 से 8 सीटें मिलने के अनुमान है. कांग्रेस की इस स्थिति पर वरिष्ठ पत्रकार और हिंदुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर ने प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शशि शेखर ने कहा, 'कांग्रेस को इस समय आत्मचिंतन की जरूरत है. सिर्फ नीति या नियत की जरूरत नहीं है, उनको अपने संगठन पर जोर देना होगा. वोट के लिए कुछ और चीजों की भी आवश्यकता होती है, जो कांग्रेस 1989 के बाद से यूपी में लगातार खोती जा रही है. कांग्रेस के पास यूपी और बिहार में चेहरा नहीं है.'</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, वरिष्ठ पत्रकार मनीषा प्रियम ने कहा कि कांग्रेस को कहीं ना कहीं परिवारवाद की बात सुनना बुरा लगता है. उन्हें आलोचना को गंभीरता से लेना चाहिए. बीजेपी अगर आपकी आलोचना करती है तो उसे आपको स्वीकार करना चाहिए. मनीषा प्रियम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस परिवारवाद के चलते नहीं जीती. वहां आपने नेतृत्व बदला. भुपेश सिंह बघेल को सामने लेकर आए. राजस्थान में आप परिवारवाद के चलते नहीं जीते. मध्य प्रदेश में परिवार कहां था. आपको परिवर्तन राजनीति के अंदर भी करना चाहिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव के एग्जिट पोल के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हम सरकार बना रहे&nbsp;" href="https://ift.tt/SklG9cU" target="">UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव के एग्जिट पोल के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हम सरकार बना रहे&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Poll of Exit Polls: किस एग्जिट पोल में किसी पार्टी को मिलीं कितनी सीटें, UP के महा एग्जिट पोल में जान लीजिए सबकुछ" href="https://ift.tt/TCPu9M8" target="">Poll of Exit Polls: किस एग्जिट पोल में किसी पार्टी को मिलीं कितनी सीटें, UP के महा एग्जिट पोल में जान लीजिए सबकुछ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/JIDYjpM
via