About Me

header ads

Coronavirus Cases Today: देश में आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में 7554 केस दर्ज, 223 की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases Today in India:</strong> देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल 6915 मामले और 180 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिव केस घटकर 85</strong><strong>&nbsp;</strong><strong>हजार 680 </strong><strong>हुए</strong></p> <p style="text-align: justify;">केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 85 हजार 680 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 246 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 38 हजार 673 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में कोविड 344 नए मामले दर्ज, 4 की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से 344 और लोग संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 18,60,236 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 26,126 पहुंच गई है. उसमें बताया गया है कि शहर में एक दिन पहले 42,947 नमूनों का परीक्षण किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को दिल्ली में कोविड के 258 मामले आए थे और किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी. घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 1769 रह गई है. इसी के साथ निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी कमी आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अबतक करीब 177 </strong><strong>करोड़ खुराक दी गईं</strong></p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 177 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 8 लाख 55 हजार 862 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 177 करोड़ 79 लाख 92 हजार 977 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,01,38,994) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/world/us-president-joe-biden-to-address-state-of-the-union-address-live-updates-amid-war-between-ukraine-and-russia-2072481">यूक्रेन-रूस वॉर पर बोले जो बाइडेन- रूस ने की दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश, यूक्रेन ने दिया मुंह तोड़ जवाब</a></h4> <h4 style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/world/us-delegation-arrives-in-taiwan-amid-tensions-with-china-2072474">अमेरिकी दल को China की धमकी, कहा- Taiwan की आजादी का समर्थन किया तो चुकानी होगी भारी कीमत</a></h4>

from india https://ift.tt/CAPWmc2
via

Post a Comment

0 Comments