<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases Today in India:</strong> देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 568 नए केस सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल कोरोना के 2 हजार 503 केस दर्ज किए गए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिव केस घटकर 33</strong><strong> </strong><strong>हजार 917 </strong><strong>हुए</strong></p> <p style="text-align: justify;">केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 4 हजार 722 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 33 हजार 917 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 974 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 46 हजार 171 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में 136 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 136 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,63,070 हो गयी है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 693 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अबतक 180 </strong><strong>करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं</strong></p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 19 लाख 64 हजार 423 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 40 लाख 28 हजार 891 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,13,62,834) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">चीन में कोरोना के 5,280 नए मामले दर्ज़ हुए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज़्यादा है. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रांत जिलिन है. नए उछाल की वजह से कम से कम 10 शहरों और काउंटियों को बंद किया गया है, इसमें शेन्झेन का टेक हब है, जिसमें 1.7 करोड़ घर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/kapil-sibal-attack-on-congress-says-gandhis-should-step-aside-give-chance-to-some-other-leader-2081709">चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कपिल सिब्बल का बड़ा हमला, कहा- गांधी परिवार किसी और को मौका दे, नेतृत्व छोड़े</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/G0iAI4e Russia War: यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का मामला, आज राज्यसभा में बयान देंगे विदेश मंत्री जयशंकर</a></h4>
from india https://ift.tt/MsN8vrC
via
0 Comments