<p style="text-align: justify;">मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद पर संजय पांडे को बीते सप्ताह नियुक्त किया गया था. लेकिन इस नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. फडणवीस ने 125 घंटे की ऑडियो वीडियो क्लिप विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी है. इस क्लिप के जरिये संजय पांडे की मुंबई पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ति किस लिए की गई है, इस बातचीत के आधार पर खुलासा किया है. देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि विशेष सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण झूठे आरोपों और साजिश रच कर बीजेपी नेता गिरीश महाजन समय आधे दर्जन नेताओं को फंसाना चाहते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के विशेष सरकारी वकील चव्हाण का कार्यालय विपक्ष के नेताओं के खिलाफ साजिश रचने का अड्डा बन गया है. सरकारी वकील के कार्यालय में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन पर झूठे मामले दर्ज करने की साजिश रची जा रही. </p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. विशेष सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके अलग-अलग लोगों से हुई बातचीत का ऑडियो-वीडियो विधानसभा अध्यक्ष को बतौर सबूत फडणवीस ने सौंप दिया है. फडणवीस ने दावा किया कि सरकारी वकील अपने कार्यालय में बीजेपी नेता गिरीश महाजन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने के लिए साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिरीश महाजन पर 2018 के मामले में झूठ मामला दर्ज किया गया. फडणवीस ने बताया कि बीजेपी नेता गिरीश महाजन पर साल 2018 के मराठा विद्या प्रसारक समाज में हुए एक विवाद के मामले में झूठा मामला दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस मामले में सरकारी वकील की साजिश के मुताबिक गिरीश महाजन पर गंभीर धारा लगाई जा सके. ऐसे सभी दस्तावेज तैयार करने की साजिश रची गई. इतना ही नहीं इस सरकारी वकील द्वारा वीडियो में जो बातें कही गई हैं, उसके अनुसार फडणवीस समेत आधे दर्जन से भी ज्यादा नेताओं के खिलाफ इस तरह के झूठे केस करने की साजिश का आरोप फडणवीस ने लगाया है. देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि सरकारी वकील समेत इस साजिश में एसीपी और डीसीपी लेवल के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है और बतौर सबूत विधानसभा अध्यक्ष को ऑडियो वीडियो की पेन ड्राइव सौंपी है. फडणवीस ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने सीबीआई जांच की मांग नहीं मानी तो वे बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="'प्रीमियर लीग' ने रूसी ब्रॉडकास्ट पार्टनर के साथ सस्पेंड की डील, यूक्रेन को मदद देने का किया एलान" href="https://ift.tt/0bgSKas" target="">'प्रीमियर लीग' ने रूसी ब्रॉडकास्ट पार्टनर के साथ सस्पेंड की डील, यूक्रेन को मदद देने का किया एलान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: अमेरिका का रूस पर एक और प्रतिबंध, जो बाइडेन ने रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर रोक लगाई" href="https://ift.tt/sXRfz6c" target="">Ukraine Russia War: अमेरिका का रूस पर एक और प्रतिबंध, जो बाइडेन ने रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर रोक लगाई</a></strong></p>
from india https://ift.tt/nebl9mt
via
0 Comments