<p style="text-align: justify;">गोवा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा राज्य में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए दिया है. बीजेपी ने गोवा के विधानसभा चुनावों में 40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीती हैं. और वह अभी गोवा में अकेली सबसे बड़ी पार्टी है.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफे के बाद राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है, वहीं राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को कहा है, फिलहाल इसी बीच गोवा में बीजेपी के विधायक विश्वजीत राणे ने राज्यपाल से मुलाकात की है. जिसे लेकर उन्होंने जानकारी दी है कि यह एक व्यक्तिगत मुलाकात रही.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I met the Governor of Goa today. It was purely a personal courtesy visit, nothing political: Goa BJP MLA Vishwajit Rane <a href="https://twitter.com/hashtag/GoaElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GoaElections</a> <br /><br />(File pic) <a href="https://t.co/UOraJACRvf">pic.twitter.com/UOraJACRvf</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1502690798953201664?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">राज्यपाल से मुलाकात को लेकर बीजेपी के विधायक विश्वजीत राणे ने कहा कि 'मैं आज गोवा के राज्यपाल से मिला. यह पूरी तरह से एक व्यक्तिगत शिष्टाचार भेंट थी, इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है.' फिलहाल राजभवन में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को अपना इस्तीफा देने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि उनका स्तीफा मंजूर कर लिया गया है, इसी के साथ ही 'वैकल्पिक व्यवस्था' होने तक उन्हें राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रमोद सावंत के इस्तीफे को लेकर राज्यपाल ने कहा, 'भारत में यह परंपरा रही है कि जनादेश के बाद मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा सौंपते हैं और वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है. ऐसी व्यवस्था होने तक, मैं उन्हें (सावंत को) कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त कर रहा हूं.' इस बीच, राज्यपाल से मुलाकात के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का नियुक्ति पत्र दिया है.’’ सावंत ने कहा कि नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने की तारीख अभी पार्टी ने तय नहीं की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/all-jammu-and-kashmir-students-stuck-in-ukraine-evacuated-safely-last-batch-of-9-students-reach-delhi-via-poland-ann-2080171"><strong>यूक्रेन में फंसे जम्मू कश्मीर के सभी छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, आखिरी जत्था पौलेंड के रास्ते दिल्ली पहुंचा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/elections/no-need-for-reshuffle-in-top-leadership-says-adhir-ranjan-chowdhury-on-defeat-in-5-states-2080300"><strong>'टॉप लीडरशिप में फेरबदल की जरूरत नहीं, तहे दिल से प्रयास कर रहे राहुल-प्रियंका', 5 राज्यों में हार पर बोले अधीर रंजन चौधरी</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/SOJ4F0l
via
0 Comments