About Me

header ads

'लौटा दो वो सच्चे-सस्ते दिन, नहीं चाहिए जुमलों वाले अच्छे दिन', कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल

<p style="text-align: justify;">महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने कहा कि महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल है. लगातार बढ़ रही महंगाई के पीछे कोई और कारण नहीं, बल्कि सरकार का लालच ही है. बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री के आवास के बाहर आज विरोध प्रदर्शन किया. &nbsp;इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने जमकर नारेबाजी की और एलपीजी कि कीमतों को कम करने को कहा.</p> <p style="text-align: justify;">एक हफ्ते में पेट्रोल 3 रुपए 40 पैसे महंगा हो गया है और राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर हो गई है. वही डीजल में लगातार 80 पैसे की बढोत्तरी के बीच आज दिल्ली में डीजल 89 रुपए 87 पैसे हो गया. दिल्ली में हर दूसरे दिन यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है और आज यह प्रदर्शन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के घर के बाहर हुआ. भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी भी मौजूद रहे और उन्होंने जमकर सरकार पर हमला बोला.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/0PLeXFI" /></p> <p style="text-align: justify;">श्रीनिवास ने कहा की पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर की कीमतों में कमर तोड़ वृद्धि हुई है. BJP की जीत के साथ मोदी जी द्वारा लाए &lsquo;महंगे दिन&rsquo; वापस आ गए. चुनावों तक अल्पविराम था, BJP को जीत का आराम मिलते ही फिर महंगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया है. अब यह सरकारी लूट हर हाल में बंद होनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि देशवासी पहले से ही हजारों समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसे में राहत देने की जगह सरकार जनता को महंगाई की चक्की में फंसा कर पीस रही है. उन्होंने कहा कि 'चुनावजीवी सरकार' को शर्म आनी चाहिए. देश की जनता चीख चीख के कह रही है लौटा दो वो 'सच्चे-सस्ते दिन' नहीं चाहिए जुमलों वाले 'अच्छे दिन'.&nbsp;</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><a href="https://ift.tt/qIB65r4> Delhi Budget: BJP का बजट पर वार- किसानों, दिव्यांगों और पेंशनधारियों के लिए सरकार के हाथ खाली</strong></a></p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः </strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/diesel-petrol-prices-increased-due-to-excise-duty-congress-big-claim-2089129"><strong>'कच्चे तेल की वजह से नहीं, एक्साइज ड्यूटी के चलते बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम', कांग्रेस ने किया बड़ा दावा</strong></a></p>

from india https://ift.tt/B8tOA5q
via

Post a Comment

0 Comments