About Me

header ads

अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच शिवपाल यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, क्या हैं संकेत?

<p style="text-align: justify;"><strong>Shivpal Yadav Meets CM Yogi:</strong> प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली और बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/0suzlnT" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> से मुलाकात की. इसे समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन में तनाव का संकेत माना जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने शिवपाल-योगी की मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. मिश्रा ने कहा, "चूंकि, वह (शिवपाल यादव) चुनाव के बाद सदन के नेता से नहीं मिल सके थे, इसलिए उन्होंने शपथ लेने के बाद आज उनसे मुलाकात की. उन्होंने उप्र विधानसभा के अध्यक्ष से भी मुलाकात की."</p> <p style="text-align: justify;">मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के 5, कालिदास मार्ग स्थित आवास पर यह मुलाकात करीब 20 तक चली. इससे पहले, शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तनावपूर्ण संबंधों की अटकलों के बीच बुधवार को विधायक के रूप में शपथ ली थी. बुधवार को तीन अन्य विधायकों ने भी शपथ ली.</p> <p style="text-align: justify;">बाद में पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह कोई बड़ा फैसला लेंगे, शिवपाल ने कहा, 'बहुत जल्द मैं हर चीज के बारे में बात करूंगा और सब कुछ बता दूंगा.' शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर इटावा की जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">वह मंगलवार को यहां अखिलेश यादव और सपा सहयोगियों के बीच हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इससे पहले, वह राज्य विधानसभा के शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. संपर्क करने पर विधानसभा अधिकारियों ने उनके देर से शपथ लेने के बारे में कुछ नहीं कहा.</p> <p style="text-align: justify;">बुधवार को तीन अन्य विधायकों कैंपियारगंज (गोरखपुर) से फतेह बहादुर सिंह, गोविंदनगर (कानपुर) से सुरेंद्र मैथानी और बिलग्राम-मल्लावा (हरदोई) से आशीष कुमार सिंह ने भी शपथ ली. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और कैराना विधायक नाहिद हसन समेत छह विधायकों ने अभी तक शपथ नहीं ली है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्ष 2017 के बाद से अलग-अलग रहने के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आपसी रिश्ते सुधारने का फैसला किया था. आपसी मनमुटाव के कारण शिवपाल यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी बनायी थी.</p> <p style="text-align: justify;">इस बार शिवपाल सपा के चुनाव चिन्ह पर अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से छठी बार जीते हैं. 24 मार्च को सपा विधायकों की बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाए जाने के बाद उनके रिश्ते में ताजा तल्खी आई, हालांकि उन्होंने साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ा था और यहां तक कि करहल विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश के लिए प्रचार भी किया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस मसले पर खुद शिवपाल ने नाराजगी जताई थी. सपा की राज्य इकाई के प्रमुख नरेश उत्तम ने कहा था कि सहयोगी दलों के साथ बैठक में शिवपाल को आमंत्रित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अमित शाह का कांग्रेस, टीएमसी और आप पर निशाना, कहा- हम तो 2 थे तब भी नहीं डरते थे, अब तो..." href="https://ift.tt/vVs0rgC" target="">अमित शाह का कांग्रेस, टीएमसी और आप पर निशाना, कहा- हम तो 2 थे तब भी नहीं डरते थे, अब तो...</a></strong></p>

from india https://ift.tt/JWKglVB
via

Post a Comment

0 Comments