<p style="text-align: justify;">हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद जहां कांग्रेस के अंदर कपिल सिब्बल जैसे असंतुष्ट नेता गांधी परिवार से पार्टी की कमान किसी और नेता तो देने की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब नए सिरे से एनसीपी ने यूपीए की कमान शरद पवार को सौंपने की मांग कर दी है. एनसीपी की युवा इकाई राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इससे पहले भी शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी एनसीपी नेताओं द्वारा की जा चुकी है लेकिन पहली बार पार्टी से जुड़ी की किसी बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने एबीपी न्यूज से कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में शरद पवार जैसे नेता की जरूरत है जो देश में भाईचारे को फिर से स्थापित कर सके. शरद पवार ऐसी शख्सियत हैं जिनका तमाम क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कांग्रेस के साथ भी संबंध है. वो सबसे तालमेल बिठा सके.</p> <p style="text-align: justify;">क्या एनसीपी शरद पवार को 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करना चाहती है? इस सवाल पर पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि किसी पद की बात नहीं है लेकिन शरद पवार के अनुभव की देश को जरूरत है. बहुत से दल कांग्रेस के साथ नहीं हैं, शरद पवार की वजह से सभी साथ आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं इस मांग का समर्थन करते हुए एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी अपने अंदरूनी विवादों के कारण कांग्रेस यूपीए का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है. 2024 के लिए समय निकला जा रहा है इसलिए कांग्रेस को यूपीए की कमान शरद पवार जैसे अनुभवी हाथों में सौंप देनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2004 से यूपीए की अगुवाई कर रही हैं. 2014 में हाथ से सत्ता फिसलने और फिर 2019 लोकसभा चुनाव में <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/LiIOHfs" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के सामने मिली लगातार दूसरी हार के बाद विपक्ष के खेमे में गांधी परिवार खास तौर पर राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी के राष्ट्रीय भूमिका आने की संभावना जताई जाने लगी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव भी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद कर रहे हैं. लेकिन इन नेताओं का नेतृत्व कांग्रेस शायद ही स्वीकार नहीं करेगी. ऐसे में शरद पवार को चेहरा बनाने की मांग भी उठती रहती है. कुछ वक्त पहले शिवसेना ने पवार के नेतृत्व की पैरवी की थी. हालांकि खुद पवार अब तक ऐसी बात से इंकार करते रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एनसीपी के ताजा रुख पर कांग्रेस और खुद पवार की प्रतिक्रिया का इंतजार है.</p> <p><strong><a title="Ukraine-Russia War: युद्ध के बीच रूस का बड़ा दावा, कहा- तबाह किए यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स और 309 UAV" href="https://ift.tt/TAk1CIp" target="_blank" rel="noopener">Ukraine-Russia War: युद्ध के बीच रूस का बड़ा दावा, कहा- तबाह किए यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स और 309 UAV</a></strong></p> <p><strong><a title="यूपी में बीजेपी को हराना है तो मुसलमानों को... चुनावों में करारी हार के बाद बोलीं मायावती" href="https://ift.tt/VXh6K1s" target="_blank" rel="noopener">यूपी में बीजेपी को हराना है तो मुसलमानों को... चुनावों में करारी हार के बाद बोलीं मायावती</a></strong></p>
from india https://ift.tt/x5YoLSr
via
0 Comments