<p style="text-align: justify;"><strong>अंबाला:</strong> अंबाला के सादोपुर गांव में एक पब्लिक स्कूल के परिसर के निकट खाली मैदान से रविवार को तीन हथगोले बरामद हुए. यह गांव अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग के करीब और अंबाला शहर से तीन किलोमीटर दूर है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि मैदान के पास एक मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत भी है. पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया, जब निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाला एक मजदूर आज सुबह मैदान में गया और वहां बम जैसा सामान पड़ा हुआ देखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीनों हथगोलों को निष्क्रिय किया गया</strong> <br />पुलिस ने कहा कि मजदूर ने मामले की सूचना अपने सुपरवाइजर को दी, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. दस्ते ने पास के खाली पड़े इलाके में तीनों हथगोलों को निष्क्रिय कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मामले की जांच जारी </strong><br />पुलिस ने बताया कि यह पता नहीं चल सका है कि हथगोले वहां कैसे पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिस क्षेत्र से हथगोले मिले, उसके आसपास के क्षेत्र में तीन पब्लिक स्कूल हैं. अंबाला-चंडीगढ़ रेल ट्रैक भी इसके पास से गुजरता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="800 करोड़ रुपए का फ्रॉड! पूर्व चेयरमैन समेत जम्मू कश्मीर बैंक से जुड़े 20 लोगों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस" href="https://ift.tt/Fwo8OMR" target="">800 करोड़ रुपए का फ्रॉड! पूर्व चेयरमैन समेत जम्मू कश्मीर बैंक से जुड़े 20 लोगों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बिक्रम मजीठिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स केस की जांच SIT को सौंपी" href="https://ift.tt/ktne7ua" target="">बिक्रम मजीठिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, पंजाब की </a><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/uoEtepz" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="बिक्रम मजीठिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स केस की जांच SIT को सौंपी" href="https://ift.tt/ktne7ua" target=""> सरकार ने ड्रग्स केस की जांच SIT को सौंपी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/8KFljNn
via
0 Comments