<p style="text-align: justify;">भविष्य के भारत की सोच के लिए एबीपी नेटवर्क पर आईडियाज ऑफ इंडिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो रही हैं, इन हस्तियों में से एक नाम है केंद्रीय नितिन गडकरी का. कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कई अहम बातों पर अपना नजरिया साझा किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि किसी भी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो बात होती है, वो है गुड गवर्नेंस. गडकरी ने कहा कि बीजेपी के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है राष्ट्रवाद. उन्होंने कहा कि राजनीति पैसे कमाने का जरिया नहीं होती है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस और विकास ज्यादा जरूरी है इसके साथ ही तीसरी चीज है अंत्योदय. जिन गरीबों के पास रोटी, कपड़ा और मकान जैसी चीजें नहीं हैं, उन तक वो पहुंचें. इन्हीं चीजों के आधार पर बीजेपी ने यूपी में काम किया. गडकरी ने कहा कि हिंदुत्व का प्रजेंटेशन गलत तरीके से किया जाता है. उन्होंने कहा कि धर्म जाति या जेंडर के आधार पर डिस्क्रिमिनेशन हमें मान्य नहीं है. गडकरी ने ये भी कहा कि हिंदू जन्म पद्धति है, धर्म कर्म का नाम. हमारी सरकार ने किसी भी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया.</p> <p style="text-align: justify;">2024 की तैयारी पर नितिन गडकरी ने कहा कि हर राजनेता अगले चुनाव के बारे में सोचता है. उन्होंने कहा कि मुंबई में अब थ्री लेयर के फ्लाईओवर चाहिए. काम समाज के लिए होता है, वही काम करना लोकतंत्र में राजनीति का काम है. 2022 की जीत किसकी? इस सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि देखिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केंद्र में काम किया और यूपी में योगी जी ने काम किया. इसका मिला-जुला परिणाम चुनावों में बड़ी जीत के रूप में देखने को मिला.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि योगी जी ने हिम्मत दिखाई, गुडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. कानून व्यवस्था को स्थापित करके दिखाया. कानून के प्रति सम्मान न होना और डर न होना अच्छा नहीं है. मां बहनों को लगा कि हमारा जीवन सुरक्षित है. कानून व्यवस्था के कारण जो विश्वास आया, उससे फायदा मिला. हमने नेशनल हाईवे बनाया, गंगा शुद्ध की, उससे फायदा मिला. मैंने कहा भी है कि 2024 के खत्म होने से पहले अमेरिका जैसे रोड भारत में होंगे. </p> <p style="text-align: justify;">बुलडोजर बाबा पर नितिन गडकरी ने कहा कि एंटी सोशल, एंटी लीगल, जो लोग हैं, उनके खिलाफ बुलडोजर है. जो गलत काम करेगा, उसके खिलाफ बुलडोजर चलेगा. अगर बीजेपी को हराना है तो विरोधियों के पास क्या फॉर्मूला है? इस सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी को जिताने का फॉर्मूला बता सकता हूं. हराने का काम वो देखें जिन्हें हराना है. गडकरी बोले मैं इमरजेंसी का प्रोडक्ट हूं. नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे जब दो सदस्य संसद पहुंचे तो हम पर व्यंग किया गया. कभी उपहास हुआ पर हम चलते रहे. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक विरोधियों से सिर्फ यही कहूंगा कि राजनीति में कोई हार अंतिम नहीं होती. </p> <p style="text-align: justify;">नितिन गडकरी ने कहा कि युद्धभूमि में हारने के बाद कोई खत्म नहीं होता, बल्कि युद्धभूमि छोड़कर भागने वाला खत्म होता है. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या बीजेपी काम करने वाली है. इस पर गडकरी ने कहा कि सेक्युलर का मतलब होता है पंथनिरपेक्षता. सबके लिए समान नियम होने चाहिए. संविधान के आधार पर ऐसा होना चाहिए. इसके बारे में पार्टी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निर्णय होगा.</p> <p style="text-align: justify;">गडकरी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर कहा कि टोटल 80 फीसदी एनर्जी इम्पोर्ट होती है. इंटरनेशनल मार्केट में कीमत बढ़ी है, उसका हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इस देश में आत्मनिर्भर बनना होगा. हमें हमारे घर में ईंधन तैयार करना होगा. 100 परसेंट बायो एथेनॉल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. पेट्रोल की हमें जरूरत नहीं होगी. ग्रीन हाइड्रोजन की कार चलेंगी. हमने टॉयलेट का पानी बेंचकर अपनी नगरपालिका को दिया. </p> <p style="text-align: justify;">गडकरी ने कहा कि सवाल होता है कि चार्जिंग स्टेशन कहां हैं, इलेक्ट्रिक बस का 1200 परसेंट वेटिंग है. आज से दो साल के अंदर पेट्रोल की गाड़ी, टू व्हीलर की कीमत पेट्रोल की गाड़ी के बराबर होगी. इसमें पेट्रोल से दस गुना कम होगा. जब नंबर बढ़ेगा तो सारी समस्या खत्म होगी. पेट्रोल-डीजल का इम्पोर्ट आने वाले 5 साल में कम होगा. बस भी हवा में उड़ेगी, जिसमें 250 लोग समंदर के ऊपर जा सकेंगे. गडकरी ने कहा कि मुंबई में आप पानी से एयरपोर्ट जाओगे.</p> <p style="text-align: justify;">उद्धव ठाकरे के बयान 'दिल्ली की सरकार महाराष्ट्र सरकार को गिराने का काम करती है?' पर नितिन गडकरी ने कहा कि हम ऐसा नहीं चाहते. उन्होंने गलतियां की हैं तो वा हार जाएंगे, नहीं की होंगी तो जीत जाएंगे. किसी सरकार के खिलाफ हम काम नहीं करेंगे. हमारी सरकार इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं करेगी. कश्मीर फाइल्स को कई राज्यों ने टैक्स फ्री नहीं किया है. इस पर गडकरी ने कहा कि जिस राज्य को करना है वो कर सकती हैं, जिसको नहीं करना है वो कर सकते हैं. राजनीति में नेता बहुत कुछ बोलते हैं. केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उनकी पार्टी सीरियस नहीं लेती है तो आप क्यों लेते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">नितिन गडकरी ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी, टीएमसी ये लोग पूरे देश में चुनाव लड़ें, उससे फायदा बीजेपी को ही होगा. एक वोटर बीजेपी को जिताने के लिए वोट करता है, एक वोटर बीजेपी को हराने के लिए वोट करता है. अगर हराने वाले वोटर का डिवीजन हो जाएगा तो इसका फायदा बीजेपी को ही मिलेगा. हम तो केजरीवाल को शुभकामनाएं देंगे वो उल्टा कांग्रेस का ही वोट काटेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="ABP Ideas of India: 'मुंबई में तीन लेयर के फ्लाईओवर चाहिए', बोले नितिन गडकरी, बुलडोजर बाबा, हिंदुत्व तक पर कही बड़ी बात" href="https://ift.tt/nBC81UD" target="">ABP Ideas of India: 'मुंबई में तीन लेयर के फ्लाईओवर चाहिए', बोले नितिन गडकरी, बुलडोजर बाबा, हिंदुत्व तक पर कही बड़ी बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/LCA_8lhYJBM" width="640" height="360" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from india https://ift.tt/nBC81UD
via
0 Comments