<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal News: </strong>हिमाचल प्रदेश में होली से एक दिन पहले 17 मार्च को मंडी में होली मनाई गई. उसी दिन मंडी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मंडी के नगवाई में दो पक्षों के आपस का झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें एक व्यक्ति को नदी में डुबोकर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपसी जमीन का बताया जा रहा है विवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">घर में झगड़े के बाद राजकुमार (50) को कुछ लोगों ने दौड़ाया, जब व्यक्ति जान बचाने के लिए भागता हुआ ब्यास नदी के किनारे पहुंचा तो पीछे से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडा मारकर नदी में गिरा दिया. उसके बाद किनारे के दोनों तरफ से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई. ये क्रम तब तक जारी रहा जब तक व्यक्ति पानी में डूब नहीं गया. विवाद आपसी जमीन का बताया जा रहा है. पहले भी इनके ऊपर लड़ाई झगड़े के मामले चल रहे है.<br /><br />पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस व्यक्ति का कुछ लोग पीछा कर रहे थे. इस व्यक्ति ने पुल से छलांग लगाकर जान दे दी है. हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया. लेकिन जब ब्यास नदी में इस तरह दौड़ा कर हत्या करने की वीडियो सामने आई तो पुलिस को जांच का दायरा बढ़ाना पड़ा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो बनाने वाले शख्स से भी की जा रही है पूछताछ</strong></p> <p style="text-align: justify;">एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि व्यक्ति के सिर पर डंडे से वार कर 17 मार्च के दिन पहले नदी में गिराया गया, उसके बाद भी पत्थरों से वार किए गए, जिसके बाद व्यक्ति पानी में डूब गया. 18 मार्च को राजकुमार का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर 9 लोगों को हिरासत में लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. जिस शख़्स ने घर से वीडियो बनाया है, उससे भी पूछताछ की जा रही है.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/uttarakhand-oath-taking-ceremony-will-be-held-at-parade-ground-not-in-raj-bhavan-suspense-on-cm-ann-2084560">राज भवन में नहीं परेड ग्राउंड में होगा उत्तराखंड सरकार का शपथ ग्रहण, भव्य बनाने की तैयारी, सीएम पर सस्पेंस</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="होली" href="https://ift.tt/TjhOUu8" data-type="interlinkingkeywords">होली</a><a href="https://ift.tt/YMW84kb"> पर जयपुर आई विदेशी युवती संग रेप, भागने की फिराक में था आरोपी</a></h4>
from india https://ift.tt/XBG0hUC
via
0 Comments