<p style="text-align: justify;">असम में रविवार को नगर निकाय चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रिपोर्ट के अनुसार असम के नगर निकाय चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. आयोग ने कहा कि किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला और राज्य के किसी हिस्से से दोबारा मतदान कराने का अनुरोध भी प्राप्त नहीं हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रात आठ बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. विज्ञप्ति में कहा गया कि मतदान शाम चार बजे संपन्न हुआ लेकिन अब भी रिपोर्ट संकलित की जा रही है जिससे अंतिम आंकड़ों में बदलाव संभव है. राज्य के 80 नगर निकायों के 920 वार्ड में चुनाव के लिए मतदान हुआ और 57 वार्ड के उम्मीदवारों को बिना लड़े ही विजेता घोषित कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">विज्ञप्ति में कहा गया कि सभी ईवीएम मशीनों को जिले और सब डिविजनल मुख्यालयों में सुरक्षित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया गया. आयोग ने कहा कि बूथ कब्जाने या इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. इस चुनाव में कुल 2,532 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना नौ मार्च को होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/trending/punishment-for-forcibly-taking-car-in-front-of-bus-vehicle-overturned-after-diving-2075244"><strong>बस के आगे स्टंट दिखाना कार सवार को पड़ा भारी, गोते खाकर पलटी गाड़ी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/trending/after-boiling-of-adulterated-milk-it-accumulates-like-chewing-gum-video-will-surprise-2075238"><strong>मिलावटी दूध के फटने के बाद च्युइंग गम की तरह जमा, हैरान कर देगा वीडियो!</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/U7GsOTf
via
0 Comments