<p style="text-align: justify;">दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से हीट वेव जारी है और गर्मी के ये थपेड़े लोगों के लिए आफत की हवा बन रहे हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है और अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में गर्मी का 70 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">मार्च के महीने से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने ऐसा कहर बरपाया है कि दिल्ली से लेकर हैदराबाद तो राजस्थान से लेकर मुंबई तक लोग लू के थपड़े झेल रहे है. देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में गर्मी ने ऐसा सितम बरपाया है कि जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है तो बाजार पानी के ठंडे मटकों से सज गए है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 10 दिनों में ये गर्मी और भी बढ़ सकती है क्योंकि अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टूटा गर्मी का रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में मार्च के महीने में अभी तक सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा. साल 2021 में औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले दशक के बाद दिल्ली में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है, क्योंकि साल 2010 मार्च में यह तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया था. जो पिछले 11 सालों में सबसे अधिक गर्म महीना रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगले कुछ दिन नहीं होगी बारिश </strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, मध्य भारत, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अगले सात से दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर में केवल कुछ बारिश होगी. यानि अगले कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ohG5ewk Crisis In Pakistan: इमरान खान देंगे पीएम पद से इस्तीफा? मंत्रियों ने किया ये दावा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: ‘रूस-यूक्रेन वार्ता में कुछ भी आशाजनक नहीं’- इस्तांबुल में बातचीत के एक दिन बाद क्रेमलिन" href="https://ift.tt/sW3tMpJ" target="">Russia Ukraine War: ‘रूस-यूक्रेन वार्ता में कुछ भी आशाजनक नहीं’- इस्तांबुल में बातचीत के एक दिन बाद क्रेमलिन</a></strong></p>
from india https://ift.tt/0qMu8ys
via
0 Comments