<p style="text-align: justify;"><strong>Saint Ravidas Jayanti 2022:</strong> आज संत रविदास जयंती है. विधानसभा चुनाव में दलित वोटबैंक (Dalit Votebank) को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है. आज प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/FHXs7Y5" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर के दर्शन कर पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में &nbsp;रैली करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन कर रोड शो करेंगे तो दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) वाराणसी (Varanasi) से पंजाब को साधेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी आज यूपी और पंजाब में एक-एक जनसभा संबोधित करेंगे.</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="font-weight: 400;">दोपहर 12 बजे पंजाब के पठानकोट में.</li> <li style="font-weight: 400;">दोपहर 3.50 बजे यूपी के सीतापुर में.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी से पंजाब साधेगी कांग्रेस</strong></p> <p style="text-align: justify;">दलित वोटर्स पर आम आदमी पार्टी की भी पूरी नजर है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल आज दोपहर जालंधर के रविदास मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद केजरीवाल रोड शो और नुक्कड़ सभा के जरिए वोटर्स के बीच जाएंगे. वहीं &nbsp;कांग्रेस आज वाराणसी से पंजाब को साधेगी. आज रविदास जयंती पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचेंगे. वहां ये सभी नेता संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर में दर्शन करेंगे. कांग्रेस ने पंजाब में दलित भाईचारे की वोट हासिल करने के लिए ही सीएम चन्नी का नाम आगे रखा है. संत रविदात जयंती के मौके पर उसी सियासी दांव को और मजबूत करने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी और चंद्रशेखर भी जाएंगे वाराणसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">दलित वोट बैंक ना सिर्फ पंजाब में बल्कि यूपी चुनाव में भी बड़ा फैक्टर है. इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/IH2KGcf" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी आज वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वो संत रविदास के जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर में दर्शन करेंगे. <strong><span lang="HI">चंद्रशेखर आजाद बनारस </span></strong><span lang="HI">के बाद गोरखपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिये निकलेंगे. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''गोरखपुर सदर से मेरा नामांकन स्वीकार्य हुआ है. बीजेपी सरकार द्वारा पिछले 5 साल में किये गए अन्याय का हिसाब गोरखपुर में होगा. 16 फरवरी को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी की जयंती पर उनके जन्मस्थान बनारस में उनका आशीर्वाद लेकर गोरखपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिये निकलूंगा.</span></p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2DYVBsG Election: बीजेपी कैंडिडेट एसपी सिंह बघेल ने करहल में अपने काफिले पर हुए हमले की सुनाई पूरी दास्तां, जानें क्या-क्या हुआ</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Y6381Er Sidhu Death: पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत</strong></a></h4>

from india https://ift.tt/jaYUJ7V
via