<p style="text-align: justify;"><strong>Kumar Vishwas</strong> <strong>on Arvind Kejriwal: </strong>पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election) की वोटिंग से ठीक पहले खालिस्तान (Khalistan) को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनौती देते हुए कहा है कि वह खालिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाएं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अलगाववादी संगठन से केजरीवाल के संबंधों की जांच की मांग की, जिसके बाद गृहमंत्रालय ने जांच शुरू करने का फैसला लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैं तो दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं- केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब की राजनीति में वोटिंग से ठीक पहले केजरीवाल के खालिस्तान कनेक्शन पर बहस छिड़ गई है. केजरीवाल को सफाई देने सामने आना पड़ा. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केजरीवाल ने कहा, &lsquo;&rsquo;मैं तो दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जिसने स्कूल बनावाएं और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई. अगर में आतंकी हूं तो 10 साल में क्या एजेंसी सो रही थीं. उन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुमार विश्वास ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल की सफाई के बाद कुमार विश्वास ने नया वार कर दिया है कि केजरीवाल सिर्फ इतना बोल दें कि वो खालिस्तान के खिलाफ हैं. कुमार विश्वास ने कहा, &lsquo;&rsquo;वो यह कह दे कि किसी राज्य में खालिस्तानी को पनपने नहीं दूंगा. इतना कहना में क्या जा रहा है कि मैं खालिस्तान के खिलाफ हूं. यह वो बोल कर दिखाएं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल पर विपक्ष का पलटवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब यही मांग तेज हो गई है कि केजरीवाल खुल कर कहें कि वो खालिस्तान नहीं चाहते. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केजरीवाल से सीधा सवाल पूछा है. केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो- कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हां या ना?&rsquo;&rsquo; प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी राहुल के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा, "जवाब के इंतजार में."</p> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">केजरीवाल जी, <br /><br />सीधा जवाब दो-<br /><br />कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं?<br /><br />हाँ या ना?</p> &mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1494643505561579520?ref_src=twsrc%5Etfw">February 18, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी इसे पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश बता रही है. आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, &lsquo;&rsquo;एक हास्य कवि कुछ भी बोला और अरविंद केजरीवाल के बारे में, पूरा विपक्ष केजरीवाल जी को आतंकवादी कहने में तुला हुआ है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चन्नी ने आरोपों पर जांच की मांग की</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल के खिलाफ जांच के लिए चिट्ठी लिखी है. चन्नी ने आरोप लगाया था सिख फॉर जस्टिस AAP के साथ लगातार संपर्क में हैं. ये भी आरोप था कि SFJ ने इन चुनावों में AAP को समर्थन देने को कहा है. इसके अलावा कुमार विश्वास के आरोपों पर भी जांच करवाने की मांग की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">गृह मंत्रालय ने चन्नी की चिट्ठी पर संज्ञान लिया है और इसकी जांच शुरू करने का फैसला किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने चन्नी के पत्र का जवाब में पक्ष लिखा है. देश की अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. वो खुद इस मामले की गहराई से दिखवाएंगे.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/wDgIMtK Update: यूपी-बिहार-राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तराखंड में बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत, जानिए ताजा अपडेट</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/elections/uttar-pradesh-punjab-assembly-election-2022-election-campaign-ends-for-up-third-phase-and-punajb-2064576">चुनाव प्रचार खत्म, 20 फरवरी को UP में 59 और पंजाब में सभी 117 सीटों पर वोटिंग, अखिलेश यादव भी मैदान में</a></h4>

from india https://ift.tt/AeNHW2t
via