About Me

header ads

Karnataka Hijab Row: असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान को करारा जवाब, कहा - 'ये हमारे घर का मामला, अपनी टांग मत अड़ाओ'

<p style="text-align: justify;"><strong>Asaduddin Owaisi on Pakistan:</strong> कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता चला गया और अब मामला हाईकोर्ट में है. हिंदू और मुस्लिम छात्र इस मसले को लेकर आमने-सामने हैं. लेकिन इस बीच पाकिस्तान को भी मौका मिला और उसने भारत में मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगा दिया. अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये देश मेरा है, तुम इधर मत देखो - ओवैसी&nbsp;</strong><br />ओवैसी ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि, वो भारत के किसी भी मसले में टांग अड़ाने की कोशिश ना करे. उन्होंने कहा कि, मलाला पर हमला पाकिस्तान में हुआ. पाकिस्तान के संविधान के लिहाज से कोई गैर मुस्लिम वहां प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. हम पाकिस्तान से कहेंगे कि तुम इधर मत देखो, उधर ही देखो. तुम्हारे पास क्या-क्या झगड़े हैं तुम उसे देखो. ये देश मेरा है, तुम्हारा नहीं है. हमारा घर का मामला है. आप इसमें अपनी टांग और अपनी नाक मत अड़ाओ, जख्मी हो जाएंगी तुम्हारी टांग और नाक.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की जोड़ी और चुनावों में ध्रुवीकरण पर क्या बोले PM Modi? जानिए" href="https://ift.tt/cS0OhWo" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की जोड़ी और चुनावों में ध्रुवीकरण पर क्या बोले PM Modi? जानिए</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />दरअसल कर्नाटक के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया गया. जिसमें मुस्लिम छात्राओं को क्लास में हिजाब पहनकर आने की इजाजत नहीं दी गई. इस पर छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया. मामला बढ़ा तो ये पूरे कर्नाटक में फैल गया. कई कॉलेजों में यही सब कुछ होने लगा और हिंदू-मुस्लिम संगठन एक दूसरे के सामने आ गए. हिंदू संगठन ने छात्रों को भगवा गमछा पहनकर क्लास में जाने को कहा, वहीं मुस्लिम छात्राओं ने कहा कि ये उनका हक है कि वो क्या पहनकर कॉलेज जाएं. मामले पूरे देशभर में फैला और राजनीति भी शुरू हो गई. बीजेपी नेताओं ने जहां हिंदू संगठनों का समर्थन किया, वहीं कुछ नेता ऐसे भी थे, जिन्होंने मुस्लिम छात्राओं की आवाज का समर्थन किया. इनमें ओवैसी भी शामिल थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवैसी ने किया था छात्राओं का समर्थन</strong><br />असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर कहा था कि, ये जो कुछ किया जा रहा है वो सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है. उन्होंने युवाओं से कहा कि, कुछ भी हो जाए उन्हें झुकना नहीं चाहिए. अगर वो आज झुक गए तो हमेशा के लिए झुक जाएंगे. ओवैसी ने कहा कि, आज आपके सिर पर काले बादल मंडरा रहे हों, लेकिन एक दिन हमारा भी सूरज उदय होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें - हिजाब पर मचे बवाल के बीच कर्नाटक हाई कोर्ट की दो टूक, कहा- संविधान हमारे लिए भगवद्गीता, उसी के मुताबिक चलेंगे" href="https://ift.tt/r6TLYnz" target="">ये भी पढ़ें - हिजाब पर मचे बवाल के बीच कर्नाटक हाई कोर्ट की दो टूक, कहा- संविधान हमारे लिए भगवद्गीता, उसी के मुताबिक चलेंगे</a></p>

from india https://ift.tt/vazuMZJ
via

Post a Comment

0 Comments