<p style="text-align: justify;"><strong>Terrorist Arrested In Jammu:</strong> जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा/बिजबेहरा इलाकों, विभिन्न स्थानों पर बनाई गई कई जांच चौकियों पर पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश थी.’’</p> <p style="text-align: justify;">प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद के साथी हैं और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के सीधे संपर्क में हैं तथा उन्हीं के कहने पर वे पुलिस/सुरक्षाबलों पर हमले करने जा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘उनके खुलासे के बाद दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिजबेहरा इलाके में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक अन्य आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Jammu & Kashmir Police: Anantnag Police have busted two terror modules of proscribed terror outfit JeM by arresting 11 accused persons including 3 hybrid terrorists. Incriminating materials including arms and ammunition have been recovered from their possession.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1491131920062697472?ref_src=twsrc%5Etfw">February 8, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बारामूला में मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़</strong><br />बता दें कि इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि बसग्रान की ओर दाची से पुलिस का एक दल इलाके में गश्त कर रहा था, तभी उसने दाची की ओर जाने वाली सड़क पर दो वाहनों को संदिग्ध स्थिति में देखा.</p> <p style="text-align: justify;">प्रवक्ता ने बताया था कि पुलिस वाहनों की ओर गयी और उन्हें देखने के बाद वाहनों के चालकों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, दोनों लोगों उरी में जब्दा कमालकोट तहसील के निवासी मोहम्मद सबीर बरवाल और सोपोर के रेबान राफियाबाद के परवेज अहमद तांत्रे को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया था, "दोनों वाहनों की तलाशी ली गयी और एक वाहन से हेरोइन के तीन और अन्य वाहन से पांच पैकेट बरामद किए गए."</p> <p style="text-align: justify;">प्रवक्ता ने बताया था, "कुल मिलाकर करीब नौ किलोग्राम वजन के प्रतिबंधित पदार्थ के आठ पैकेट बरामद किए गए. काला बाजार में प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है.’’</p>
from india https://ift.tt/2rta0xL
via
0 Comments