About Me

header ads

एक्टर चेतन कुमार गिरफ्तार, हिजाब विवाद पर सुनवाई करने वाले HC जज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

<p>हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट जज के खिलाफ ट्वीट करना एक्टर चेतन कुमार को भारी पड़ गया है. बेंगलुरु पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामले में खुद से संज्ञान लिया है. पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन कुमार अहिम्सा को हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.</p> <p>सेंट्रल डिवीजन के पुलिस उपायुक्त एम एन अनुचेठ ने एक बयान में कहा, "कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन अहिम्सा को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आईपीसी की धारा 505(2) और 504 के तहत खुद ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ट्वीट के आधार पर शेषाद्रिपुरम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है." चेतन ने कथित तौर पर हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ट्वीट किया था.</p> <p>चेतन कुमार ने 16 फरवरी को जस्टिस कृष्णा दीक्षित के बारे में अपने एक पुराने ट्वीट को री-ट्वीट किया था. पुराने ट्वीट में जस्टिस कृष्णा दीक्षित द्वारा रेप के एक आरोपी को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने और रेप पीड़िता को लेकर कमेंट करने की बात कही गई थी. इसी को रिट्वीट करते हुए चेतन कुमार ने 16 फरवरी को हिजाब विवाद को लेकर जस्टिस कृष्णा दीक्षित के बारे में कथित आपत्तिजनक बात कही.</p> <p>ट्वीट में लिखा, "यह एक ट्वीट है जिसे मैंने लगभग दो साल पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के संबंध में लिखा था. जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने रेप के एक मामले में इस तरह की परेशान करने वाली टिप्पणी की थी. अब यही जज तय कर रहे हैं कि सरकारी स्कूलों में हिजाब स्वीकार्य है या नहीं. क्या उनके पास आवश्यक स्पष्टता है?"</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Russia Ukraine Conflict: रूस के खिलाफ ब्रिटेन की बड़ी कार्रवाई, पीएम बोरिस जॉनसन बोले- पांच रूसी बैंकों पर लगाएंगे प्रतिबंध" href="https://ift.tt/l8BekLH" target="">Russia Ukraine Conflict: रूस के खिलाफ ब्रिटेन की बड़ी कार्रवाई, पीएम बोरिस जॉनसन बोले- पांच रूसी बैंकों पर लगाएंगे प्रतिबंध</a></strong></p> <p><strong><a title="Russia Ukraine Conflict: रूस के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन, संसद ने दी मंजूरी" href="https://ift.tt/0PWtClU" target="">Russia Ukraine Conflict: रूस के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन, संसद ने दी मंजूरी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/bLzUJ9j
via

Post a Comment

0 Comments