About Me

header ads

Goa Election 2022: बीजेपी और कांग्रेस में कौन होगी सबसे बड़ी पार्टी? शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया ये जवाब

<p style="text-align: justify;"><strong>Goa Election 2022:</strong> शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि गोवा में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. बता दें कि राउत की पार्टी शिवसेना गोवा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने मुंबई में एक मराठी समाचार चैनल से कहा, &ldquo;गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. बीजेपी (सत्तारूढ़) को इन चुनावों में निर्णायक बढ़त नहीं मिलेगी.&rdquo; राउत ने दावा किया, &ldquo;जमीनी हकीकत बीजेपी या उसके चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में नहीं है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले शिवसेना सांसद बृहस्पतिवार को गोवा में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को माफिया चला रहे हैं. पणजी और पेरनेम में बीजेपी प्रत्याशियों के मुद्दे पर राउत ने वास्को में संवाददाताओं से कहा, &ldquo;आपको पता चलेगा कि सरकार को माफिया चला रहे थे.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने पणजी से अतानासियो मोंसेरेट को और पेरनेम से प्रवीण अर्लेकर को उम्मीदवार बनाया है. मोंसेरेट पर कथित तौर पर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. राउत ने कहा कि वह और आदित्य ठाकरे गोवा में 11-12 फरवरी को चुनाव प्रचार करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>14 फरवरी को डाले जाएंगे गोवा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि गोवा में सिर्फ एक चरण में मतदान होगा. यहां 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. उसके पास अपने 25 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन है. हाल ही में बीजेपी के दो विधायकों कार्लोज अल्मेडिया और एलिना सालदना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Omicron Origin: क्या चूहों से मनुष्य में आया है Omicron? नई स्टडी में किया गया दावा" href="https://ift.tt/89Kk3Ej" target="">Omicron Origin: क्या चूहों से मनुष्य में आया है Omicron? नई स्टडी में किया गया दावा</a></strong></p> <p><strong><a title="क्या गायब हो जाएगा Mount Everest का सबसे ऊंचा ग्लेशियर? 2,000 साल में जमा बर्फ 30 साल पिघल गई, रिसर्च में खुलासा" href="https://ift.tt/OGwlS90" target="">क्या गायब हो जाएगा Mount Everest का सबसे ऊंचा ग्लेशियर? 2,000 साल में जमा बर्फ 30 साल पिघल गई, रिसर्च में खुलासा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/29wavQn
via

Post a Comment

0 Comments