<p><strong>Election 2022:</strong> देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग हो गई है वहीं आज यानी सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसके अलावा गोवा और उत्तराखंड में भी चुनाव होने वाले हैं. आज की गई वोटिंग के साथ ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान की किस्मत का फैसला होगा. </p> <p>वहीं मतदान शुरू होने से पहले पीएम ने अपने एक ट्वीट में लोगों को लोकतंत्र के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'आज उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं जो आज मतदान करने के योग्य हैं और रिकॉर्ड संख्या में ऐसा करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें. '</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Polling will be held across Uttarakhand, Goa and in parts of Uttar Pradesh. I call upon all those whose are eligible to vote today to do so in record numbers and strengthen the festival of democracy.</p> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1493029778706018306?ref_src=twsrc%5Etfw">February 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>वहीं अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, 'मैं गोवा की बहनों और भाइयों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. एक स्थिर, निर्णायक और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही राज्य का विकास सुनिश्चित कर सकती है. इसलिए आप सभी से अपील है कि बाहर आएं और समृद्ध गोवा के लिए वोट करें.'</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I urge our sisters and brothers of Goa, to vote in large numbers. Only a stable, decisive and corruption-free government can ensure the development of the state. So come out and vote for a prosperous Goa.</p> — Amit Shah (@AmitShah) <a href="https://twitter.com/AmitShah/status/1493038982674128898?ref_src=twsrc%5Etfw">February 14, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p><strong>तीनों राज्यों की कुल 165 सीटों पर होगी वोटिंग </strong></p> <p>आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड (Uttarakhand) के साथ-साथ गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. आज होने वाले चुनावों में तीनों राज्यों की कुल 165 सीटों पर 1519 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें यूपी की 55 विधानसभा सीटों के 586 प्रत्‍याशी, उत्तराखंड के 70 सीटों पर 632 प्रत्याशी और गोवा के 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी में आज कुल 2.2 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं गोवा में 11 लाख मतदाता और उत्तराखंड में 81,43,922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.</p> <p>यूपी की किन-किन सीटों पर मतदान</p> <p>उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में वोटिंग होगी. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है. दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/5JdSYQ3 2022: EVM में वोटिंग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, इस तरह चेक करें कि आपका वोट सही जगह गया है या नहीं?</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/Uh8q1Ji 2022: अब वोटिंग के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, इस तरह घर बैठे डाल सकते हैं अपना वोट</strong></a></p> <p> </p>
from india https://ift.tt/r5DbMlC
via
0 Comments