<p><strong>Coronavirus in Maharashtra:&nbsp;</strong>महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गयी जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गयी है. राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं.</p> <p>राज्य में रविवार को संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला नहीं आया. अभी तक इस स्वरूप से 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मुंबई में संक्रमण के 536 नए मामले और तीन मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,50,455 पर पहुंच गयी और मृतकों की संख्या 16,661 पर पहुंच गयी.</p> <p>बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में कहा कि दिन के दौरान मिले 82 प्रतिशत मामलों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमित मरीज 78,03,700, नए मामले 9,666, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,18,076, मृतकों की संख्या 1,43,074, जांच किए गए नमूनों की संख्या 7,55,54,798 रही.</p> <p>फिलहाल देशभर में चलाए जा रहे देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र में 14 करोड़ 99 लाख 92 हजार 508 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं. जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के 8 करोड़ 32 लाख 89 हजार 737 लोगों को पहली डोज और 6 करोड़ 20 लाख 44 हजार 813 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 15 से 18 साल की उम्र के 32 लाख 95 हजार 652 लोगों को पहली और 2 लाख 73 हजार 31 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/lata-mangeshkar-death-live-updates-indian-playback-singer-bharat-ratna-singer-lata-mangeshkar-demise-92-mumbai-breach-candy-hospital-latest-videos-photos-news-2055403"><strong>रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, महानायक बोले अब स्वर्ग में गूंजेगी उनकी मधुर आवाज</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/r938XbR Mangeshkar last Post: लता मंगेशकर ने आखिरी बार पोस्ट किया था ये वीडियो, पिता को याद कर हुईं थीं इमोशनल</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/L9sOZjR
via